Benefits of Aparajita Flower : अपराजिता के फूल से करें ये अचूक और कमाल के टोटके, जीवन की कई परेशानियों का अंत करने में करेगा मदद, धनो की कमी भी होगी दूर, यहाँ देखें आसान उपाय...
Benefits of Aparajita Flower: Do these infallible and amazing tricks with Aparajita flower, it will help in ending many problems of life, lack of money will also go away, see here easy remedies... Benefits of Aparajita Flower : अपराजिता के फूल से करें ये अचूक और कमाल के टोटके, जीवन की कई परेशानियों का अंत करने में करेगा मदद, धनो की कमी भी होगी दूर, यहाँ देखें आसान उपाय...




Benefits of Aparajita Flower :
नया भारत डेस्क : हिन्दू धर्म में फूलों का बहुत महत्व माना गया हैं जिन्हें देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के दौरान अर्पित कर प्रसन्न किया जाता हैं। वैसे तो कई फूल हैं जो पूजा में विशेष स्थान रखते हैं लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं अपराजिता के फूल की जो ज्योतिष और वास्तु दोनों में महत्वपूर्ण स्थान रखता हैं। यह फूल भगवान विष्णु और शिव को बेहद प्रिय है। ज्योतिष शास्त्र के साथ आयुर्वेद में भी इस फूल के बारे में कई विशेष बातें बताई गई हैं। माना जाता है कि घर में अगर इस पौधे को सही दिशा में लगाया जाए तो कभी कोई समस्या नहीं होती है और आरोग्य की भी प्राप्ति होती है। (Benefits of Aparajita Flower)
तंत्र शास्त्र में भी अपराजिता के फूल का महत्व बताते हुए कुछ टोटके या उपाय भी बताए गए हैं। इन उपायों के करने से धन धान्य की कमी दूर होती है और जीवन की हर मनोकामना पूरी होती है। यह टोटके और उपाय काफी सहज और सरल हैं, इनको बिना किसी झंझट के किया जा सकता है। आइए जानते हैं अपराजिता फूल के उपाय के बारे में... (Benefits of Aparajita Flower)
इस उपाय से आर्थिक स्थिति होती है मजबूत
आर्थिक समस्याएं लगी रहती हैं और मेहनत का फल भी अच्छा नहीं मिलता तो सोमवार का व्रत रखें और शिवलिंग की विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद अपराजिता के फूल को अर्पित करें। इसके बाद रुद्राक्ष की माला से महामृत्युंजय मंत्र का जप करें। इसके बाद फूल को उठाकर घर में धन के स्थान पर रख दें, ऐसा करने से घर में धन धान्य की कमी नहीं होगी और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होने लगेगी। (Benefits of Aparajita Flower)
इस उपाय से मिलती है मनचाही नौकरी
अगर आप इंटरव्यू देने में सहज महसूस नहीं करते हैं तो पांच अपराजिता के फूल और पांच फिटकरी के छोटे-छोटे टुकड़ों को इंटरव्यू से एक दिन पहले अपने इष्ट देव को समर्पित करें और प्रार्थना करें। इसके अगले दिन जब इंटरव्यू देने जाएं तो उन फूलों को अपने पर्स में रख लें। ऐसा करने से मनचाही नौकरी प्राप्त होगी और करियर में तरक्की के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। (Benefits of Aparajita Flower)
इस उपाय से आरोग्य की होती है प्राप्ति
अगर घर में कोई ना कोई बीमार रहता है, जिसकी वजह से आपकी आमदनी का काफी हिस्सा इसी में खर्च हो जाता है तो सोमवार के दिन शिवलिंग की पूजा अर्चना करने के बाद तीन अपराजिता के फूल अर्पित करें। पूजा पूरी हो जाने के बाद फूलों को उठाकर एक सफेद कपड़े में रख लें और किचन के ईशान कोण में रख दें। ऐसा करने से बीमारियों से मुक्ति मिलती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है। (Benefits of Aparajita Flower)
इस उपाय से धन की होती है प्राप्ति
अपराजिता फूल के पौधे को गुरुवार और शुक्रवार के दिन घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है। गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है। ऐसा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। वहीं अगर आप सोमवार या शनिवार को तीन अपराजिता के फूल बहते पानी में प्रवाहित कर दें, तो ऐसा करने से धन प्राप्ति के मार्ग बनते हैं और कर्ज में कमी आती है। (Benefits of Aparajita Flower)
इस उपाय होती है शनि दोष में आती है कमी
नौकरी व व्यापार में उन्नति के लिए कार्यस्थल पर अपराजिता फूल के पौधे की जड़ को नीले रंग के कपड़े में बांधकर टांग दें और 21 फूल शनि मंदिर में अर्पित करें। ऐसा करने से नौकरी व व्यापार में चल रही समस्याओं से मुक्ति मिलती है और करियर में खूब तरक्की होती है। साथ ही शनि दोष के पीड़ित व्यक्ति भी इस उपाय को कर सकते हैं। ऐसा करने से शनि के अशुभ प्रभाव में कमी आती है। (Benefits of Aparajita Flower)
इस उपाय जल्द बनते हैं विवाह के योग
अगर विवाह में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो सोमवार के दिन सात अपराजिता के फूल लें और उन पर एक चुटकी नमक डाल लें। इसके बाद युवक व युवती के सिर के ऊपर से सात बार सुई की दिशा में वार लें। इसके बाद बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से जल्द में आ रही अड़चन दूर होती है और जल्द विवाह के योग बनना शुरू हो जाते हैं। (Benefits of Aparajita Flower)