Love Story : पति से नहीं मिला सुख! तो 35 साल की रईस मालकीन ने 20 साल के नौकर के साथ पार की सारी हदें, जाने पूरी कहानी...

Love Story: Did not get happiness from husband! So the 35-year-old rich mistress crossed all limits with the 20-year-old servant, know the whole story... Love Story : पति से नहीं मिला सुख! तो 35 साल की रईस मालकीन ने 20 साल के नौकर के साथ पार की सारी हदें, जाने पूरी कहानी...

Love Story : पति से नहीं मिला सुख! तो 35 साल की रईस मालकीन ने 20 साल के नौकर के साथ पार की  सारी हदें, जाने पूरी कहानी...
Love Story : पति से नहीं मिला सुख! तो 35 साल की रईस मालकीन ने 20 साल के नौकर के साथ पार की सारी हदें, जाने पूरी कहानी...

Love Story :

 

नया भारत डेस्क : मैं एक शादीशुदा महिला हूं। मेरे पति का खुद का बिजनेस है और वो अक्सर उसमें बिजी रहते हैं। हम दोनों की अरेंज मैरिज हुई थी। मेरे पति एक अच्छे इंसान है। मुझे उनसे सिर्फ एक ही शिकायत रही है और इसी कारण उसी आज मैं ऐसी स्थिति में हूं की मजबूरन मुझे ये कदम उठाना पड़ा। मैं सच बताना चाहूंगी, दरसअल मेरे पति की संबंध बनाने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है। (Love Story)

मैंने कई बार इसका कारण जानने की कोशिश की लेकिन हर बार वो ये बात टाल देते। मुझे हमारी शादी के बाद से पति से कभी वो सुख नहीं मिल पाया है जो हर पत्नी का अधिकार और चाहत होती है। मेरे पति का व्यवहार भी अच्छा है लेकिन वो मुझे कभी पत्नी का सुख नहीं दे पाए। इसके बाद से हम एक अच्छे दोस्त तो हैं लेकिन पति पत्नी वाला रिश्ता नहीं है। (Love Story)

जब वो मेरे बैडरूम में आया 

हम  घर में दो ही सदस्य रहते हैं और काम के लिए हमने एक नौकर रखा हुआ है। उसका नाम दीपक है। वो एक नौजवान लड़का है। वो हमारे यहां पिछले 6  महीने से हमारे यहां काम कर रहा है। पिछले दिनों एक दिन मेरे पति घर पर नहीं थे। मैं और  दीपक ही घर पर थे। मैं अपने ही बैडरूम में मूवी देख रही थी। उसी समय वहां दीपक आ गया। उसने मुझसे खाने के लिए पूछा लेकिन मैंने मना कर दिया और कहा कि थोड़ी देर में बना लेना। (Love Story)

उसने दिया पति का सुख

इसके बाद मैंने उसे वहीं बैठने के लिए बोला। हम दोनों मूवी देख रहे थे। मैंने धीरे से दीपक के हाथ पर अपना हाथ रख दिया। मैंने उसे कहा कि तुम अच्छे लड़के हो। वो भी मेरी तरफ देखने लग गया और उसकी नजरें मुझे निहार रही थी। फिर उसने भी मुझे स्पर्श किया और मुझे बैड पर लेटाकर रोमांस करने लगे। इससे मुझे वो सुख मिल रहा था जोकि आज तक नहीं मिला था क्योंकि मेरे पति ने कभी ये सुख मुझे दिया ही नहीं। फिर हम दोनों ने संबंध बनाए। भले ही गलत था लेकिन मुझे इसका पछतावा नहीं है। (Love Story)

जानिये, एक्सपर्ट की राय

रिलेशनशीप एक्सपर्ट स्वाति छाबड़ा कहती हैं कि अक्सर जब महिला को पत्नी का सुख नहीं मिलता या फिर पति को पत्नी से वो सुख नहीं मिलता तो इस स्थिति में दोनों ही किसी दूसरे में सुख ढूंढने लगते हैं। आपके साथ भी ऐसा ही हुआ है। आपके पति आपको पत्नी का सुख नहीं दे पाए और आपने अपनी इच्छा पूरी करने के लिए नौकर से रिश्ते बनाए। (Love Story)

 मैं आपको कहना चाहूंगी की इस तरह के रिश्ते से अक्सर घर खराब हो जाते हैं और आपकी इज्जत पर भी सवाल खड़े हो जाते हैं। अगर आपको पति का सुख नहीं मिल पा रहा था आपको पहले पति से बात करनी चाहिए और उन्हें डॉक्टर की सलाह लेने के लिए कहना चाहिए। अगर फिर भी आपके रिश्ते अच्छे नहीं हो पाते हैं तो आपको अपने पेरेंट्स से इस बारे में बात करनी चाहिए। (Love Story)