Most Expensive Buffalo : दुनिया का सबसे महंगा भैंसा! जानें हरियाणा के इस ‘युवराज’ के बारे में, कीमत सुन उड़ जायेंगे आपके होश, ये है इसकी खासियत...

Most Expensive Buffalo: The world's most expensive buffalo! Learn about this 'Yuvraj' of Haryana, you will be shocked to hear the price, this is its specialty... Most Expensive Buffalo : दुनिया का सबसे महंगा भैंसा! जानें हरियाणा के इस ‘युवराज’ के बारे में, कीमत सुन उड़ जायेंगे आपके होश, ये है इसकी खासियत...

Most Expensive Buffalo : दुनिया का सबसे महंगा भैंसा! जानें हरियाणा के इस ‘युवराज’ के बारे में, कीमत सुन उड़ जायेंगे आपके होश, ये है इसकी खासियत...
Most Expensive Buffalo : दुनिया का सबसे महंगा भैंसा! जानें हरियाणा के इस ‘युवराज’ के बारे में, कीमत सुन उड़ जायेंगे आपके होश, ये है इसकी खासियत...

Most Expensive Buffalo : 

 

नया भारत डेस्क : हरियाणा के करनाल जिले का यह भैंसा किसी राजा महाराजा से कम नहीं है। आप भी सोच में पड़ गए होंगे भला हम ऐसा क्यों कह रहे हैं। तो आपको बता दें इस भेंसे के शोक बड़े निराले हैं। जी हां, यह भैंसा हर दिन लगभग 10 किलो के आसपास फल खाता है और इसके साथ ही इसे हरा चारा और दाना भी खिलाया जाता है। इसके अलावा भेंसे को दिन में दो-तीन बार स्नान कराया जाता है। (Most Expensive Buffalo)

कीमत उड़ा देगी होश

अभी यह यहीं खत्म नहीं हुआ जरा रुकिए, जैसे इस भेंसे के शोक है उतनी ही इसकी कीमत। बता दें कि यह भैंसा 9 करोड़ रुपये का है। हरियाणा में जिस किसान ने इस भैंसे को पाल-पोस कर बड़ा किया है, उनका कहना है कि वह इसे अपनी औलाद से भी बढ़कर प्यार करता है। किसान ने अपने इस भैंसे का ‘युवराज’ नाम दिया है। (Most Expensive Buffalo)

भेंसे को बेचने पर किसान ने कहा...

बता दें कि यह भैंसा करनाल के एक किसान का है। जो अपने इस ‘युवराज’ का पालन-पोषण करते हैं और करनाल के ही एक मेले में इसका दाम 9 करोड़ रुपया लगाया गया था। युवराज को पालने वाले किसान कर्मबीर का कहना है कि वह इसे अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं और बेचने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकते। (Most Expensive Buffalo)

20 लोगों के बराबर है वजन

बता दें कि इस 9 फुट लंबे और छह फुट ऊंचे युवराज की उम्र करीब 8 साल है और इसका वजन 1500 किलो है। इस भेंसे का वज़न 20 लोगों के बराबर है। आप भी सोच रहे होंगे भला यह भैंसा इतना मशहूर क्यों है? इसको लेकर किसान कर्मबीर का कहना है कि इसके सीमेन की काफी मांग है। भैंस की अच्छी नस्ल के लिए लोग युवराज के सीमेन के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार हैं। (Most Expensive Buffalo)

युवराज का वीर्य है इतना कीमती

जानकारी के अनुसार युवराज के एक बार के सीमेन को यदि डायल्यूट किया जाए तो इससे करीब 500 डोज तक बनाई जा सकती है। वहीं इसके एक डोज की कीमत 300 रुपये तक होगी। बता दें कि पिछले 4 साल में युवराज के वीर्य से डेढ़ लाख से भी ज्यादा भैंस के बच्चे पैदा हुए हैं। (Most Expensive Buffalo)