BSNL Recharge Plan : BSNL लेकर आया है 30 दिन बदले 35 दिन का प्लान, मात्र 107 रुपये में मिलेगा ये सबकुछ...
BSNL Recharge Plan: BSNL has brought a plan of 35 days instead of 30 days, you will get all this in just Rs 107... BSNL Recharge Plan : BSNL लेकर आया है 30 दिन बदले 35 दिन का प्लान, मात्र 107 रुपये में मिलेगा ये सबकुछ...




BSNL Recharge Plan :
नया भारत डेस्क : हर मोबाइल यूजर की रिचार्ज प्लान को लेकर अलग जरूरत होती है। ऐसे में हर यूजर की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई रिचार्ज प्लान का ऑप्शन मिलता है। बीएसएनएल और एयरटेल 35 दिनों का प्लान ऑफर कर रहे हैं। बीएसएनएल ग्राहकों के बीच किफायती और वैल्यू फॉर मनी प्लान के लिए जाना जाता है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited – BSNL) के पास 107 रुपये का प्लान है जो 35 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है। वहीं, एयरटेल 35 दिनों की वैलिडिटी 289 रुपये में दे रहा है। आइए जानते हैं कहां मिल रहा है ज्यादा फायदा। (BSNL Recharge Plan)
BSNL का 107 रुपये का रिचार्ज प्लान
BSNL के 107 रुपये वाले प्लान की वैलिडटी 35 दिनों की है। इस प्लान में ग्राहकों को 3GB डेटा मिलता है। इस प्लान की खासियत है कि ये प्लान बीएसएनएल के सबसे सस्ते प्लान में से एक है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इसकी स्पीड लिमिट घटकर 40kbps की हो जाती है। ये प्लान एक महीने से ज्यादा की वैलिडिटी देता है। इस प्लान में यूजर्स को 200 मिनट फ्री वॉइस कॉल की सर्विस मिलेगी। साथ ही 35 दिन तक बीएसएनएल ट्यून्स की सर्विस भी इस प्लान में मिलेगी। ये प्लान उन ग्राहकों के काम आएगा जो सिम को एक्टिव रखने के लिए सस्ते सिम को तलाश रहे हैं। (BSNL Recharge Plan)
एयरटेल का 35 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान
एयरटेल के 35 दिनों के वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 289 रुपये है। देख जाए तो ये काफी सस्ता और किफायती प्लान है। एयरटेल अपने 289 रुपये के प्लान में 35 दिनों की वैलिडिटी के साथ SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे कई फायदे देता है। कंपनी इस प्लान के साथ 300 SMS मुफ्त देती है। ग्राहकों को 4GB डेटा भी मिल रहा है। यह नया 289 रुपये का रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद हो सकता है जिन्हे डेटा की जरूरत कम होती है। (BSNL Recharge Plan)