Maruti Eco Car: मारुती कार में लगा होता है सोने से भी महंगा मेटल,अगर आपके पास भी है यह गाड़ियां तो आप भी हो जाइए चोरो से सावधान !

MARUTI EECO CAR: Maruti car has metal more expensive than gold, if you also have these vehicles then you should also beware of thieves! Maruti Eco Car: मारुती कार में लगा होता है सोने से भी महंगा मेटल,अगर आपके पास भी है यह गाड़ियां तो आप भी हो जाइए चोरो से सावधान !

Maruti Eco Car: मारुती कार में लगा होता है सोने से भी महंगा मेटल,अगर आपके पास भी है यह गाड़ियां तो आप भी हो जाइए चोरो से सावधान !
Maruti Eco Car: मारुती कार में लगा होता है सोने से भी महंगा मेटल,अगर आपके पास भी है यह गाड़ियां तो आप भी हो जाइए चोरो से सावधान !

MARUTI EECO CAR :

 

नई ईको कार बीएस-६ मॉडल के साइलेंसर में सोने से महंगी धातु पैलेडियम लगी रहती है। शो-रूम में सिर्फ साइलेंसर की कीमत ७७००० रुपए है। दूसरे राज्य से आए चोर गिरोह बैकुंठपुर सहित आसपास एरिया में ईको कार का साइलेंसर चोरी की वारदात को अंजाम देने लगा है। चोर गिरोह को पकडऩा पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। वहीं दूसरी ओर कोरिया में करीब १५० ईको कार हैं। जिससे ईको कार मालिक चिंतित हैं। (maruti EECO Car)

सिर्फ बैकुंठपुर क्षेत्र में वर्ष २०२० से २०२२ तक ४० गाड़ी और मनेंद्रगढ़ शोरूम से ईको कार की बिक्री हुई है। बाजार में १० ग्राम सोने की कीमत करीब ४७५०० रुपए है। जबकि १० ग्राम पैलेडियम की कीमत ६२ हजार रुपए है। सीधे तौर पर सोने से पैलेडियम की कीमत काफी अधिक है।

जिससे चोर गिरोह की टेड़ी नजर ईको कार के साइलेंसर पर है। वहीं पैलेडियम धातु का घड़ी की स्प्रिंग, सर्जिकल उपकरण, इलेक्ट्रिकल कॉट्रैक्ट आदि में उपयोग होता है। इलेक्ट्रॉनिक उद्योग में लैपटॉप, कम्प्यूटर, स्पार्टफोन में सहित हाइड्रोजन गैस को शुद्ध करने में उपयोग होता है।

केस-1

स्कूलपारा बैकुंठपुर निवासी अनुपम जायसवाल स्टेशनरी व्यापारी की ईको कार सीजी 16 सीके 1867 का साइलेंसर १९ जुलाई की रात चोरी हो गई है। उन्होंने बताया कि 20 जुलाई सुबह 7 बजे अपनी बच्ची को स्कूल छोडऩे के लिए इको कार को स्टार्ट किया। तो गाड़ी के स्टार्ट होने की अलग आवाज आने लगी। जिससे मंै उतरकर देखा तो साइलेंसर गायब था। गाड़ी का पुराना साइलेंसर की कीमत करीब 40000 रुपए है। (maruti EECO Car)

केस-2

कोदवारीडांड़ बैकुंठपुर कृष्ण कुमार ने इको वाहन से गांव-गांव जाकर कपड़ा बेचते हैं। 19 जुलाई शाम 6 बजे इको कार सीजी 16 सीएन 4003 को अपने घर के सामने में खड़ी कर रखी थी। 20 जुलाई सुबह करीब 8 बजे मैं कपड़ा बेचने जाने के लिए इको वाहन को स्टार्ट किया। तो गाड़ी के स्टार्ट होने की अलग आवाज आने लगी। मैं गाड़ी से उतरकर देखा तो साइलेंसर गायब था। गाड़ी का पुराना इस्तेमाली साइलेंसर की कीमत करीब 40000 रुपए है। (maruti EECO Car)

एक्सपर्ट व्यू

मारुति सुजुकी के सेल्स सर्विस ब्रांच बैकुंठपुर के मैनेजर संदीप अग्निहोत्री ने बताया कि सरगुजा अंचल में ईको कार का साइलेंसर चोरी होने की घटनाएं बढऩे लगी है। बैकुंठपुर में दो दिन पहले साइलेंसर चोरी की वारदात हुई है। साइलेंसर की कीमत ७७००० रुपए है। इंटरनेट से मिली जानकारी के मुताबिक साइलेंसर में कैटेलिटिक कंवर्टर लगा होता है। जो कि प्लेटिनम ग्रुप ऑफ मेटल्स का बना होता है। प्लेटिनम, पैलेडियम और रोडियम को संयुक्त रूप से पीजीएम कहते हैं। इनकी कीमत सोने से अधिक होती है। (maruti EECO Car)