Bride Run Away with Lover : इधर बारात लेकर आया दूल्हा, उधर ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार, फिर हुआ जमकर बवाल, जाने पूरा मामला...
Bride Run Away with Lover: Here the bridegroom brought the wedding procession, there the bride went to the beauty parlor and absconded with her lover, then there was a lot of ruckus, know the whole matter... Bride Run Away with Lover : इधर बारात लेकर आया दूल्हा, उधर ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार, फिर हुआ जमकर बवाल, जाने पूरा मामला...




Bride Run Away with Lover :
नया भारत डेस्क : आज कल ऐसी कई खबरे सामने आती है, जिसमे किसी न किसी कारण से शादी नहीं हो पाती। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सामने आया है। यहां दूल्हा बरात लेकर पहुंचा तो जरूर लेकिन उसकी शादी नहीं हो पाई। ऐसा इस लिए क्योंकि सजने के लिए गई दुल्हन वापस लौटी ही नहीं। (Bride Run Away with Lover)
प्रेमी संग भागी दुल्हन
दरअसल, दूल्हा धूमधाम से बैंड बाजे के साथ घोड़ी चढ़कर बारात लेकर पहुंचा। इसके बाद सभी को पता चला कि ब्यूटी पार्लर में सजने जा रही दुल्हन रास्ते से गायब हो गई। देर शाम तक बरात घर में बैठी रही लेकिन दुल्हन वापस नहीं लौटी। काफी देर इंतजार के बाद शादी को स्थगित करना पड़ा। बरात बिन दुल्हन ही वापस लौट गई। मामले में दूल्हे के पिता ने अपने परिवार की प्रतिष्ठा धूमिल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। वहीं, दुल्हन के ब्यूटी पार्लर से अपने प्रेमी के साथ भागने की चर्चा है। (Bride Run Away with Lover)
दुल्हन का इंतजार करते रही बारात
जानकारी के अनुसार डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले किसान ने अपनी बेटी का रिश्ता नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ तय किया था। सोमवार को गांव में ही शादी का कार्यक्रम था। गांव के मेहमान खाना खा रहे थे। उसी बीच दोपहर में दुल्हन अपने एक रिश्तेदार के साथ सजने के लिए ब्यूटी पार्लर गई हुई थी। इसी दौरान बैंड बाजे के साथ धूमधाम से दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर दरवाजे पर आ गया। इसके बाद काफी देर तक बरात पंडाल में बैठी रही लेकिन दुल्हन पक्ष की ओर से न तो बरातियों को खाने के लिए कहा गया और न ही शादी से जुड़ी दूसरी रस्मों को शुरू किया गया। (Bride Run Away with Lover)
बिन दुल्हन वापस लौटी बारात
दूल्हे के पिता ने दुल्हन के पिता से जयमाला में हो रही देरी की वजह जानी तो उन्होंने बताया कि दुल्हन तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर गई हुई है। इसके बाद जिस रिश्तेदार युवती के साथ दुल्हन ब्यूटी पार्लर गई थी वो खामोशी से अकेली ही घर लौट आई। शाम तक बरात दुल्हन के इंतजार में बैठी रही, ब्यूटी पार्लर में संपर्क किया तो पता चला कि दुल्हन वहां पहुंची ही नहीं है। (Bride Run Away with Lover)
दुल्हन के फरार होने का पता चलते ही दूल्हे के होश उड़ गए। काफी तलाशने के बाद देर शाम तक जब दुल्हन का पता नहीं चला तो बरात को बिन दुल्हन ही वापस लौटना पड़ा। मामले में दूल्हा के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, चर्चा है कि दुल्हन का किसी दूसरे युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने उसकी मर्जी के खिलाफ शादी तय की थी। सजने के लिए ब्यूटी पार्लर जाने के बहाने वह प्रेमी संग भाग गई। फिलहाल मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। (Bride Run Away with Lover)