Seema Haider UP ATS Safe House : जवानों को भेजी थी सीमा ने फ्रेंड रिक्वेस्ट, सोशल मीडिया के दायरे से गहराया शक, ATS हेडक्वार्टर से पाकिस्तानी महिला पर बड़ा खुलासा...
Seema Haider UP ATS Safe House: Seema had sent friend request to jawans, suspicion deepened from the realm of social media, big disclosure on Pakistani woman from ATS headquarters... Seema Haider UP ATS Safe House : जवानों को भेजी थी सीमा ने फ्रेंड रिक्वेस्ट, सोशल मीडिया के दायरे से गहराया शक, ATS हेडक्वार्टर से पाकिस्तानी महिला पर बड़ा खुलासा...




Seema Haider UP ATS Safe House:
नया भारत डेस्क : मंगलवार 18 जुलाई को पाकिस्तान से आई सीमा हैदर से UP ATS ने दोबारा पूछताछ की. जहां अफसरों ने Seema Haider से कई सवालात किए. लेकिन सीमा पूरे समय रोती रही. UP ATS ने सीमा के सभी सोशल अकाउंट्स खंगाले जिसमे पता चला कि सीमा ने भारतीय सेना के कुछ जवानों को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. UP ATS ने बताया कि सीमा हैदर कई बार अपने बयान से पलटी है उसने कई सवालों में ATS को गुमराह करने की भी कोशिश की है. (Seema Haider UP ATS Safe House)
सीमा हैदर कहती है कि उसका भाई पाकिस्तान मिलिट्री ज्वाइन करना चाहता है लेकिन IB को पता चला है कि सीमा हैदर का भाई पाकिस्तानी सेना में है. दोबारा उसके भाई से जुड़ा सवाल करने पर सीमा हैदर खामोश रही. UP ATS ने सीमा हैदर को उसके एक बच्चे और सचिन के साथ सेफ हॉउस में ले गई है. बाकी बच्चे सचिन के घर पर ही हैं. अभी UP ATS इन दोनों से लंबे सवाल करने वाला है. (Seema Haider UP ATS Safe House)
IB ने SSB से मांगी रिपोर्ट
पाकिस्तान से आई एक महिला अपने 4 बच्चों के साथ नेपाल जाती है और बिना इंडियन पासपोर्ट के भारत में घुस जाती है. उसके पास टूरिस्ट वीजा नेपाल का था और वह नेपाल से बॉर्डर क्रॉस करके इंडिया आ गई. इस बॉर्डर में SSB तैनात रहती है जिसे चकमा देना नामुमकिन होता है. ऐसे में IB ने SSB से रिपोर्ट मांगी है. (Seema Haider UP ATS Safe House)
यह जानने की कोशिश की जा रही है कि सीमा का इंडिया बॉर्डर के अंदर आना SSB की चूक थी या कोई साजिश. IB की एक टीम नेपाल जा रही है. जहां सचिन और सीमा के दिए बयानों को वेरिफाई किया जाएगा। IB को लगता है कि सीमा को नेपाल बॉर्डर क्रॉस कराने में किसी पॉवरफुल व्यक्ति का हाथ है. (Seema Haider UP ATS Safe House)
अगर सीमा हैदर जासूस है तो क्या होगा
अगर सीमा हैदर जासूस निकलती है तो उसे जेल भेज दिया जाएगा और जासूसों के साथ जो किया जाता है वही उसके साथ होगा और उसके बच्चों को पाकिस्तान भेज दिया जाएगा. (Seema Haider UP ATS Safe House)