Khatron ke Khiladi 12 : खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 कब शुरू होगा, खतरों के खिलाड़ी 12 कंटेस्टेंट लिस्ट...

Khatron ke Khiladi 12: When will Khatron Ke Khiladi Season 12 start, Khatron Ke Khiladi 12 Contestant List... Khatron ke Khiladi 12 : खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 कब शुरू होगा, खतरों के खिलाड़ी 12 कंटेस्टेंट लिस्ट...

Khatron ke Khiladi 12 : खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 कब शुरू होगा, खतरों के खिलाड़ी 12 कंटेस्टेंट लिस्ट...
Khatron ke Khiladi 12 : खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 कब शुरू होगा, खतरों के खिलाड़ी 12 कंटेस्टेंट लिस्ट...

Khatron ke Khiladi 12 :

 

खतरों का शो एक बार फिर चैलेंज देने आ रहा है. एडवेंचर और एक्शन से भरा स्टंट रियलिटी शो Khatron ke Khiladi एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ टेलीविजन पर लौटने वाला है. शो को होस्ट और एक्शन के लिए फेमस डायरेक्टर Rohit Shetty KKK 12 लेकर लौट रहे हैं. Rohit ने सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए बताया की वो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. (Khatron ke Khiladi 12)

वहीं, अभ कलर्स चैनल ने भी अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने शो का एक छोटा टीजर जारी किया है, जिसमें होस्ट रोहित शेट्टी एक बार फिर दमदार डायलॉग मारते हुए एंट्री कर रहे हैं. बता दें कि यह शो अमेरिकन फियर फैक्टर शो पर आधारित है, जहां प्रतियोगियों को स्टंट करते समय अपने डर का सामना करने के लिए मजबूर किया जाता है. Khatron ke Khiladi का नाम बदलने से पहले इस शो को फियर फैक्टर इंडिया कहा जाता था. (Khatron ke Khiladi 12)

Khatron ke Khiladi का सामने आए टीजर की बात करें तो, Rohit Shetty के पैरों से इसकी शुरुआत होती हैं, और उनके पीछे ट्रक, कार और बाइक तीनों ही आते हुए देखे जा सकते हैं. रोहित पीछे घूमते हुए बाइक वाले हमला कर उसे नीचे पटक देते हैं. टीजर के साथ कैप्शन में लिखा गया, ‘रोहित शेट्टी के ट्विस्ट से कोई नहीं बच पाएगा, क्योंकि इस बार खतरा कहीं से भी आएगा’ साथ में बॉम्ब और फायर इमोजी ड्रॉप किया गया. (Khatron ke Khiladi 12)

बता दें कि 15 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट इस रियलिटी शो Khatron ke Khiladi का हिस्सा हैं. रुबीना दिलैक, शिवांगी जोशी, मुनव्वर फारूकी, कनिका मान, सृति झा, तुषार कालिया, अनेरी वजानी, मोहित मलिक, चेतना पांडे, जन्नत जुबैर रहमानी, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, राजीव अदतिया, एरिका पैकार्ड और फैसल फैसू शेख इस साल शो का हिस्सा हैं. (Khatron ke Khiladi 12)