Senior Citizens : पैसे की टेंशन होगी खत्म, बुढ़ापा कटेगा मौज में, हर महीने मिलेगी इतनी पेंशन, जाने डिटेल...
Senior citizens: The tension of money will end, old age will be spent in fun, you will get this much pension every month, know the details... senior citizens : पैसे की टेंशन होगी खत्म, बुढ़ापा कटेगा मौज में, हर महीने मिलेगी इतनी पेंशन, जाने डिटेल...




Pension Plan:
नया भारत डेस्क : अगर आपको भी अपने बुढ़ापे की चिंता सता रही है, तो इस पॉलिसी को ले सकते हैं। यह एलआईसी एक शानदार पेंशन प्लान (Pension Plan) पॉलिसी है। इस पॉलिसी के जरिए आर्थिक मोर्चे पर आप अपने बुढ़ापे को सुरक्षित कर सकते हैं। इस पॉलिसी में आपको एक समय सीमा के बाद ताउम्र पेंशन मिलता रहा है। (Pension Plan)
यह एक एन्युटी स्कीम है। इसका प्लान नंबर- 858 है, जिसमें निवेशक को हर महीने पेंशन मिलती है। आपको अगर किसी कारण बस समय से पहले नौकरी से रिटायरमेंट लेना या होना पड़ता है, तो उस समय यह पॉलिसी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। आमतौर पर रिटायरमेंट के बाद लोगों की आय का जरिया खत्म हो जाता है और दैनिक खर्चों का बोझ बढ़ जाता है। ऐसे में अगर लोगों पास पेंशन की सुविधा होती है, तो उनका जीवन सुखमय हो जाता है। (Pension Plan)
न्यू जीवन शांति प्लान पॉलिसी की बड़ी बातें
न्यू जीवन शांति प्लान पॉलिसी (Pension Plan) में लोगों को दो तरह के ऑप्शन मिलते हैं। इसमें पहला ऑप्शन ‘डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ’ है। इसके तहत एक व्यक्ति को ही पेंशन का फायदा मिलता है। जबकि दूसरा ऑप्शन ‘फर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ’ है। इसके तरह 2 लोग पेंशन प्लान खरीद सकते हैं। इस प्लान में 30 साल से 79 साल का कोई भी व्यक्ति इन्वेस्ट कर सकता है। इस पॉलिसी की खास बात ये है कि इसे आप बाद सरेंडर भी कर सकते है। इस स्कीम में निवेशक को कम से कम डेढ़ लाख रुपये का निवेश करना होता है। जबकी इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। (Pension Plan)
अगर कोई व्यक्ति सिंगल पॉलिसी में निवेश करता है, तो उनकी मृत्यु के बाद पैसे उनके नॉमिनी को मिलते हैं। वहीं ज्वाइंट खाते में दोनों निवशकों के गुजर जाने नॉमिनी को पैसा मिलता है। जबकि, पॉलिसी होल्डर के जीवित रहने पर पेंशन का लाभ मिलता रहता है। एलआईसी के इस न्यू जीवन शांति प्लान में निवेशक हर महीने पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही निवेश के पास तीन महीने या सालाना के आधार पर भी पेंशन प्राप्त ऑप्शन मिलता है। इस योजना में 10 लाख रुपये के निवेश पर 11000 रुपये से ज्यादा मासिक पेंशन के तौर पर मिलता है। (Pension Plan)