OMG 2 Trailer Review Hindi: OMG 2 का ट्रेलर रिलीज! पंकज त्रिपाठी, अक्षय कुमार ऐसे आये नज़र, इस एक्ट्रेस की हुई एन्ट्री...

OMG 2 Trailer Review Hindi: Trailer release of OMG 2! Pankaj Tripathi, Akshay Kumar looked like this, the entry of this actress... OMG 2 Trailer Review Hindi: OMG 2 का ट्रेलर रिलीज! पंकज त्रिपाठी, अक्षय कुमार ऐसे आये नज़र, इस एक्ट्रेस की हुई एन्ट्री...

OMG 2 Trailer Review Hindi: OMG 2 का ट्रेलर रिलीज! पंकज त्रिपाठी, अक्षय कुमार ऐसे आये नज़र, इस एक्ट्रेस की हुई एन्ट्री...
OMG 2 Trailer Review Hindi: OMG 2 का ट्रेलर रिलीज! पंकज त्रिपाठी, अक्षय कुमार ऐसे आये नज़र, इस एक्ट्रेस की हुई एन्ट्री...

OMG 2 Trailer Review Hindi: 

 

नया भारत डेस्क : अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की नई फिल्म OMG 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया. OMG 2 Trailer देखकर मजा आ गया. काफी दिनों बाद Akshay Kumar ने ढंग की फिल्म में काम किया है जो ना सिर्फ लोगों का मनोरंजन करती है बल्कि समाज को एक अच्छी शिक्षा देती है. OMG 2 ऐसे टॉपिक पर बनी है जो गलत ना होकर भी समाज की नज़रों में गलत है जिसे हम कहते हैं 'सैक्स एजुकेशन'. हालांकि फिल्म के ट्रेलर में इस शब्द का इस्तेमाल होते नहीं दिखाया गया. (OMG 2 Trailer Review)

OMG 2 Trailer Review

OMG 2 की शुरुआत में महादेव शिव का स्वरुप नजर आता है. शिव अपने प्रिय नंदी बाबा से कहते हैं 'नंदी मेरे भक्त पर बहुत बड़ी विपदा आने वाली है, शिवगण में किसी ऐसे को ले जाओ जो उसकी रक्षा कर सके' इससे ये क्लियर हो जाता है कि OMG में अक्षय कुमार भगवान शिव का नहीं बल्कि शिवगण में से किसी एक दूत का रोल कर रहे हैं. इसके बाद सीन शुरू होता है कोर्ट रूम का, जहां पंकज त्रिपाठी यानी कांति शरण मुद्गल की एंट्री होती है. कोर्ट में कांति शरण मुद्गल ने अपने खिलाफ ही केस किया है और वो खुद ही खुद को डिफेंड भी कर रहे हैं. ये सुनकर जज भी हैरान हो जाते हैं. (OMG 2 Trailer Review)

OMG 2 Story

कांति शरण मुद्गल एक साधारण इंसान है जो शिवभक्त है, पूरे दिन भक्ति करता है, उसने बड़ी मुश्किल से अपने बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराया है. लेकिन उसके बेटे का एक ऐसा वीडियो वायरल हो जाता है जो समाज को स्वीकार नहीं है. उसे सरेआम बदनाम किया जाता है, लोग उसपर हंसने लगते हैं और स्कूल से उसे निकाल दिया जाता है. वो लड़का इतना फ़्रस्टेट हो जाता है कि आत्महत्या करने की कोशिश करता है कांति लाल शिव जी से अपने बच्चे को सही राह दिखाने की प्रार्थना करता है और शिवदूत के रूप में अक्षय कुमार एंट्री लेते हैं. (OMG 2 Trailer Review)

बच्चे के वीडियो का मामला कोर्ट में जाता है, विपक्ष की वकील यामी गौतम की एंट्री होती है वो कांति लाल से कहती हैं 'मुझे ये सोच के भी शर्म आ रही है कि आप अपने बच्चे के इस वल्गर एक्ट को कैसे डिफेंड कर सकते हैं' फिर कोर्ट रूम का सीन होता है कांति लाल कहता है 'जिस सनातन धर्म के 4 स्तम्भ हैं आप उन्हें अश्लील कह रही हैं' जब पूरी दुनिया करवट ले रही थी तब हमारा सनातन दौड़ रिया था' ये पूरी फिल्म कोर्ट रूम ड्रामा है, जैसे OMG थी. इसमें भी शिव के दास अक्षय कुमार शिवभक्त कांति लाल की मदद करने के लिए आए हैं. (OMG 2 Trailer Review)

OMG 2 ट्रेलर में ऐसा कुछ नज़र नहीं आता है जो किसी की आस्था को ठेस पहुंचाए, यह फिल्म सेंसिटिव मुद्दे पर बनी है लेकिन मेकर्स ने इसे बड़ी लाइटली दिखाया है. OMG 2 का BGM बड़ा तगड़ा है, इसके गाने बहुत सॉलिड हैं और अक्षय कुमार काफी एनर्जेटिक लग रहे हैं. OMG 2 इसी महीने 11 अगस्त के दिन रिलीज हो रही है. (OMG 2 Trailer Review)