Bollywood News : समंदर के बीच Mouni Roy ने दिए किलर पोज, थाई हाई स्लिट ड्रेस में यूं बिखेरा जलवा.

Bollywood News : Mouni Roy gave killer pose in the middle of the sea, stunned like this in a Thai high slit dress. Bollywood News : समंदर के बीच Mouni Roy ने दिए किलर पोज, थाई हाई स्लिट ड्रेस में यूं बिखेरा जलवा.

Bollywood News : समंदर के बीच Mouni Roy ने दिए किलर पोज, थाई हाई स्लिट ड्रेस में यूं बिखेरा जलवा.
Bollywood News : समंदर के बीच Mouni Roy ने दिए किलर पोज, थाई हाई स्लिट ड्रेस में यूं बिखेरा जलवा.

Bollywood News :

 

समंदर के बीच शिप में मौनी रॉय ने इतने किलर पोज दिए हैं कि किसी की भी धड़कनें तेज हो सकती हैं. मौनी रॉय वाकई में अपने हर आउटफिट को काफी ग्रेस के साथ कैरी करती हैं. टीवी की मोस्ट गॉर्जियस और सुपर स्टनिंग एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने हर अंदाज से फैंस के दिलों को जीत लेती हैं. व्हाइट ड्रेस में मौनी रॉय की सुपर गॉर्जियस तस्वीरों ने फैंस को माशाल्लाह कहने पर मजबूर कर दिया है. (Bollywood News)

व्हाइट थाई हाई स्लिट ड्रेस में मौनी रॉय का ग्लैमरस लुक और दिलकश अंदाज देखकर कोई भी उनका दीवाना हो सकता है. समंदर के बीच खुले आसमान के नीचे मौनी शिप में काफी एन्जॉय कर रही हैं. इतने खूबसूरत नजारे के बीच व्हाइट ड्रेस में मौनी रॉय किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.

मौनी ने अपने लुक को ब्लैक सनग्लासेस के साथ कंप्लीट किया है. न्यूड ग्लोइंग मेकअप और हवा में उड़ते खुले बालों में मौनी रॉय की खूबसूरती का जवाब ही नहीं है. मौनी रॉय की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फैंस एक्ट्रेस के अंदाज और लुक से काफी इंप्रेस हैं. (Bollywood News)

समंदर के बीच शिप में मौनी रॉय ने इतने किलर पोज दिए हैं कि किसी की भी धड़कनें तेज हो सकती हैं. मौनी रॉय वाकई में अपने हर आउटफिट को काफी ग्रेस के साथ कैरी करती हैं.

व्हाइट सिजलिंग ड्रेस में मौनी की तस्वीरों को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस को कोई गॉर्जियस कह रहा है तो कोई ऑसम लिखकर उनकी तारीफें कर रहा है.

मौनी रॉय इन दिनों डांस रियलिटी शो को जज कर रही हैं. शो में जज की भूमिका में एक्ट्रेस को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा मौनी जल्द ही मचअवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में मौनी के साथ अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में हैं. (Bollywood News)