कंजंक्टिवाइटिस के घरेलु इलाज जानते है डॉ सुमित्रा से...

कंजंक्टिवाइटिस के घरेलु इलाज जानते है डॉ सुमित्रा से...
कंजंक्टिवाइटिस के घरेलु इलाज जानते है डॉ सुमित्रा से...

कंजंक्टिवाइटिस के घरेलु इलाज जानते है डॉ सुमित्रा से  

डॉ सुमित्रा अग्रवाल 
यूट्यूब आर्टिफीसियल ऑय को 

कंजंक्टिवाइटिस का इलाज

१।   आंवले का रस

२।  २ से ४ आंवले के फल के गूददे को पिस कर उसका रस निकाल ले। एक ग्लास पानी में उस रस को मिला कर पिये। आंवले के रस को सुबह खाली पेट में और रात में सोने से पहले दिन में दो बार इस्तेमाल करे । आँखों में संक्रमण होने पर आंवले का रस पीने से भी लाभ मिलता है।

 ३।  पालक और गाजर का रस

पालक के ४  या ५  पत्तो को पिस ले और उसका रस निचोड़ ले। २  गाजर को भी पिस कर रस निकाल ले। एक ग्लास में आधे कप पानी भर ले और उसमे गाजर और पालक के रस को मिला कर पीये। ऐसा रोजाना करने से आंख की संक्रमण कम होने लगता है। पालक और गाजर का रस आँखों के संक्रमण के लिए काफी लाभदायक होता है क्योकि इनमे पाए जाने वाले विटामिन आँखों के लिए काफी महत्वपूर्ण होते है। 

४ . आलू

एक आलू को अच्छे से पतले–पतले टुकड़ों में काट ले। रात में सोने से पहले उस कटे हुए आलू को अपने आँखों के ऊपर १०  मिनट तक लगा कर रखे फिर उसे उतार दें। आलू में स्टार्च अधिक मात्रा में होता है जिसके इस्तेमाल से आँखों के संक्रमण को ठीक किया जा सकता है।