सीआरपीएफ 131 वीं वाहिनी सुरक्षा के साथ अंदरूनी क्षेत्रों में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन कर लोगो को उपलब्ध करा रही है दैनिक ऊपयोग के सामान

सीआरपीएफ 131 वीं वाहिनी सुरक्षा के साथ अंदरूनी क्षेत्रों में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन कर लोगो को उपलब्ध करा रही है दैनिक ऊपयोग के सामान
सीआरपीएफ 131 वीं वाहिनी सुरक्षा के साथ अंदरूनी क्षेत्रों में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन कर लोगो को उपलब्ध करा रही है दैनिक ऊपयोग के सामान

सुकमा - जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले जिले में तैनात सीआरपीएफ के सुरक्षाकर्मी लोगो की सुरक्षा के साथ साथ ग्रामीणों को जरूरत के समान उपलब्ध कराते हैं। इसी तारतम्य में आज दिनांक 29/03/2022 को सीआरपीएफ की 131 बटालियन के कमांडेट श्री प्रवीन थापलियाल द्वारा सुकमा जिला के ग्राम गोरगुण्डा में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे लगभग 200 की संख्या में ग्रामीण पहुंचे जहां सीआरपीएफ 131 बटालियन के सभी अधिकारियों बिकम सिंह , द्वितीय कमान अधिकारी एंव जमिल अहमद , उप कमाडेंट , निरी / जीडी जमाल अहमद एंव अन्य सभी अधिनस्थ अधिकारीयों ने ग्रामिणों को उनकी जरुरत की सामग्रियां वितरित की , जिसमे मच्छरदानी , रेडियो सेट , बैटरी एंव सौर - ऊर्जा से सम्बन्धित सामान वितरित किया गया ।

 

कभी इस इलाके में नक्सलियों का आतंक हुआ करता था अब यहां के ग्रामीण शांति से अपना जीवन यापन कर रहे हैं

 

 ज्ञात हो कि पोलमपल्ली थाना क्षेत्र का ग्राम गोरगुण्डा गांव कभी नक्सलियों का सुरिक्षत ठिकाना माना जाता रहा है , इस इलाके में चौबीसों घंटे नक्सिलियों की मौजूदगी रहती थी , लेकिन जब से गोरगुण्डा मे सीआरपीएफ का कैम्प खोला गया है उसके बाद में सुरक्षाबलों के अधिकारियों द्वारा कई बार ग्रामीणों की बैठक लेकर उन्हें विशवास दिलाया गया कि सुरक्षाबलों की तैनाती उस गांव के विकास और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए की गयी । इसके बाद ग्रामीणों और सुरक्षाबलों के बीच बेहतर समबन्ध स्थापित हुआ है ।

 

 उक्त प्रोग्राम के तहत केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना के बारे में भी ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दिया गया । मेडिकल कैम्प में उपचार भी कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों के लिए मेडिकल कैम्प का भी आयोजन किया गया , जिसमे ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया , बीमार ग्रामीणों को दवाईयां मुफ्त में दी गई , जबकि गाँव के लोगों के घरों के अंधकार को दूर करने के लिए एमरजेंसी लाईट का वितरण भी किया गया , ग्रामीणों ने पहली बार इन सामग्रियों को पाकर खुश दिखाई पड़े और अधिकारियों से इस कार्यक्रम के लिए आभार भी प्रकट किया । 

 वर्तमान में पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के ग्राम गोरगुण्डा मे ई / 131 वीं वाहिनी सीआरपीएफ तैनात है सभी उपस्थित ग्रामीणों को खाना खिलाया गया । महिलाओं और बच्चों को फल , बिस्कुट भी बाटे गये क्षेत्र के सभी ग्रामीण हमारा परिवार है और गांव हमारा घर है हम अपने परिवार रूपी सभी ग्रामीण लोगो की सहायता एंवम सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगे और विकास कार्यों को करवाने एंव ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हेतु हमेशा आगे आकर भाग लेगे । कमांडेट श्री प्रवीन थापलियाल 131 बटालियन सीआरपीएफ