CG नाबालिग से रेप: कई दिनों से था फरार.... पुलिस ने ओडिशा से पकड़ा.... नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार.....

CG नाबालिग से रेप: कई दिनों से था फरार.... पुलिस ने ओडिशा से पकड़ा.... नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार.....

...

कोण्डागांव 21 दिसंबर 2021। बांसकोट चौकी पुलिस द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फरार आरोपी रायसिंग नेताम को उडीसा से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। एसपी कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में और एएसपी राहुल देव शर्मा के पर्यवेक्षण एवं एसडीओपी भुपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन अपराध क्रमांक 128/2021 धारा 376(2)(ढ) भादवि., 06 पॉक्सों एक्ट, मामले के फरार आरोपी रायसिंग नेताम को बांसकोट पुलिस द्वारा लगातार पता तलाश किया जा रहा था।

आरोपी का परछीपारा उडीसा में होने से वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश से टीम गठित कर ग्राम परछीपारा, उडीसा रवाना होकर आरोपी के मकान में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाकर आरोपी को अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने से विधिवत् दिनांक 20.12.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर मानीनय न्यायालय कोण्डागांव में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।