ग्राम पंचायत हरवेल का दशहरा मेला, 07/10/2022 दिन शुक्रवार को होगा




दशहरा समिति द्वारा रात्रिकालीन रंगारंग कार्यक्रम राज्य स्तरीय रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है
कोंडागांव/विश्रामपुरी :- विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा समिति द्वारा दशहरा मेला का आयोजन किया गया है जिसमें दशहरा समिति द्वारा ग्राम हरवेल विकास खंड बडेराजपुर के संयुक्त तत्वावधान में दशहरा पर्व के पावन अवसर पर दिनांक 07/10/2022 दिन शुक्रवार को रात्रि 08 बजे राज्य स्तरीय रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता आयोजित किया गया है-
कार्यक्रम विवरण
सामूहिक नृत्य युगल नृत्य। एकल नृत्य
प्रथम 5000। प्रथम 2000। प्रथम 1000
दि्त्तीय 3000। द्वितीय 1000। द्वितीय 500
तृतीय 1500। तृतीय 500। तृतीय 300
एंट्री फीस 150। एंट्री फीस 100। एंट्री फीस 50
अध्यक्ष हेमलाल मंडावी, उपाध्यक्ष संतोष मंडावी,सचिव बलराम मंडावी
सहसचिव पंछूराम मंडावी, कोषाध्यक्ष धनसाय मंडावी
उद्घोषक महेश नेताम, बीरेंद्र मंडावी
जिसमें ग्राम प्रमुख रूप से सरपंच महोदया श्रीमती संनबती महेश नेताम, उपसरपंच श्री बालसिंह मंडावी, पनकु राम मरकाम, मोतीलाल नेताम,
और साथ में ग्राम पटेल गायता पुजारी कोटवारऔर ग्रामीण अंचल के 7 ग्रामों के देवी-देवताओं को सादर आमंत्रित किया गया है, महत्वपूर्ण भुमिका में ग्राम पंचायत हरवेल के युवा प्रभाग के सदस्य युवा संगठन हरवेल के एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहेंगे।