Urfi Javed : उर्फी जावेद का एक और अतरंगी कारनामा, इस बार बालों से छिपाया अपना प्राइवेट पार्ट और सीना, नज़ारा देख लोगों की आँख रह गई फटी की फटी- यहाँ देखें वीडियो...
Urfi Javed: Another strange act of Urfi Javed, this time he hid his private part and chest with hair, people's eyes were torn after seeing the sight - watch the video here... Urfi Javed : उर्फी जावेद का एक और अतरंगी कारनामा, इस बार बालों से छिपाया अपना प्राइवेट पार्ट और सीना, नज़ारा देख लोगों की आँख रह गई फटी की फटी- यहाँ देखें वीडियो...




Urfi Javed :
नया भारत डेस्क : उर्फी जावेद अपने कपड़ों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है। हालांकि इस वजह से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। एक बार फिर से उन्होंने अपने लुक से सभी को चौंका दिया। उनका वीडियो देखकर इंटरनेट यूजर्स उन पर भद्दी टिप्पणियां करने लगे। उर्फी इस बार टॉपलेस नजर आईं। उन्होंने अपनी बॉडी को बॉलों के सहारे ढका है। बालों को उन्होंने एक तरह से बॉडी पेंट की तरह इस्तेमाल किया है। एक बार में देखने से लगता है बालों की जगह पेंट ही है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- Hairy potter, जिसके बाद लोगों को समझ आया कि ये उन्होंने बालों से तैयार किया है। (Urfi Javed)
शरीर पर बालों को चिपका कर ढका बदन
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक नया वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में फिर से वह नया कारनामा दिखाती नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी ने कपड़ों के नाम पर अपने पूरे शरीर पर बाल चिपकाकर बदन को ढका है। आप देख सकते हैं कि उर्फी ने बेहद ही क्रिएटिव तरीके से अपनी अपर बॉडी को कवर करते हुए डिजाइन बनाई है। इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों में जूड़ा बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने हाई हील्स पहने हैं। (Urfi Javed)