Bride Groom Video: शादी के मंडप में पंडित जी ने कहा कुछ ऐसा जिसे सुनकर दूल्हा-दुल्हन नहीं रोक पायें अपनी हंसी...यहां देखे विडियो...

Bride Groom Video: In the wedding pavilion, Pandit ji said something that the bride and groom could not stop their laughter after hearing it...watch the video here... Bride Groom Video: शादी के मंडप में पंडित जी ने कहा कुछ ऐसा जिसे सुनकर दूल्हा-दुल्हन नहीं रोक पायें अपनी हंसी...यहां देखे विडियो...

Bride Groom Video: शादी के मंडप में   पंडित जी ने कहा कुछ ऐसा जिसे सुनकर दूल्हा-दुल्हन नहीं रोक पायें अपनी हंसी...यहां देखे विडियो...
Bride Groom Video: शादी के मंडप में पंडित जी ने कहा कुछ ऐसा जिसे सुनकर दूल्हा-दुल्हन नहीं रोक पायें अपनी हंसी...यहां देखे विडियो...

Bride Groom Video:

 

सबसे ज्यादा आज के दूल्हा-दुल्हन का अंदाज लोगों को पसंद आता है. कभी वो शादी में धमाकेदार एंट्री लेते दिखते हैं तो कभी मंडप में ही मस्ती शुरू कर देते हैं. अब फिर से एक विवाह का वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन पंडितजी के साथ जमकर हंसी-ठिठोली करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी संपन्न हो चुकी है और दूल्हा और दुल्हन रिश्तेदारों के साथ पंडितजी के पास बैठे हुए हैं. इस दौरान पंडितजी का बात खूब हंसी-मजाक चलता है.

दूल्हा-दुल्हन की मस्ती

सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन मंडप में बैठे हुए हैं. तभी पंडितजी दोनों से कहते हैं कोई चीज अब गुप्त नहीं रख सकते हैं. इस पर दूल्हा कहता है, ‘मेरी तो छुपाके रखनी होगी न.’ दूल्हे की इस बात पर दुल्हन भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाती है. 

यहां देखें वीडियो :