Cake Making Video : केक खाते है तो देख लीजिये कैसे बनता है? शुरू से लेकर आखिरी तक हर प्रक्रिया, यहाँ देखें वीडियो...

Cake Making Video: If you eat cake then see how it is made? Every process from start to finish, watch the video here... Cake Making Video : केक खाते है तो देख लीजिये कैसे बनता है? शुरू से लेकर आखिरी तक हर प्रक्रिया, यहाँ देखें वीडियो...

Cake Making Video : केक खाते है तो देख लीजिये कैसे बनता है? शुरू से लेकर आखिरी तक हर प्रक्रिया, यहाँ देखें वीडियो...
Cake Making Video : केक खाते है तो देख लीजिये कैसे बनता है? शुरू से लेकर आखिरी तक हर प्रक्रिया, यहाँ देखें वीडियो...

Birthday Cake Ka Video: 

 

नया भारत डेस्क : अभी सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर देखा जा रहा है. इसमें केक बनाने की शुरुआत से लेकर आखिर तक सबकुछ कैमरे में कैद किया गया है. वीडियो कुछ ही घंटे हजारों व्यूज और लाइक बटोर चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Cake Making Video)

अंडे में मिलाई चीनी

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले शख्स बहुत सारे अंडे लेकर आया और उन्हें फोड़कर एक बाल्टी में डालने लगा. शख्स ने दर्जनों अंडे फोड़े और इसे बाल्टी में पलट दिया. अब शख्स किसी बड़ी बाल्टी में अंडे पलट देता है और फिर उसमें पानी मिला दिया. आगे देखेंगे कि शख्स ने इसके बाद बहुत सारी चीनी डाल दी. इसके बाद एक मशीन की मदद से इसे अच्छी तरह मिला लिया. (Cake Making Video)

फिर बनाया ब्रेड

चीनी और अंडा आपस में अच्छी तरह मिलाने के बाद शख्स ने फिर इसमें मैदा डाल दिया. इसके बाद मशीन की मदद से अंडे और मैदा को आपस में अच्छी तरह मिला लिया. दोनों अच्छी तरह मिलने के बाद शख्स ने मशीन बंद की और बाल्टी को उठाकर एक स्थान पर रखा. अब दूसरा शख्स उसी बाल्टी से अंडे और मैदा का मिश्रण छोटे बर्तनों में निकालता है. फिर इसे भट्टी में रख दिया गया. थोड़ी ही देर बाद बर्थडे केक का ब्रेड बनकर तैया हो गया. (Cake Making Video)

फिर तैयार हुआ खूबसूरत केक

फ्रेम में देखा जा सकता है कि ब्रेड तैयार होने के बाद इसे बर्तन से निकाला गया और हार्ट वाले बर्थडे केक की शेप में काट लिया गया. इसमें शख्स ने बीच में क्रीम रखी और एक-दूसरे के ऊपर रख दिया. देखने में ये नजारा बहुत मजेदार भी लगता है. आगे देखेंगे कि शख्स ने अब ब्रेड के ऊपर क्रीम लगाना शुरू किया और थोड़ी ही देर में खूबसूरत बर्थडे केक बनकर तैयार हो गया. (Cake Making Video)

यहां देखें वीडियो-