IPS Viral Video: SP ने भेस बदलकर लूट की फर्जी शिकायत दर्ज करायी...पुलिसकर्मी परीक्षा में पास हुए...देखे वायरल वीडियो...
IPS Viral Video: SP disguised and filed a fake complaint of robbery...Policemen passed the exam...Watch viral video... IPS Viral Video: SP ने भेष बदलकर लूट की फर्जी शिकायत दर्ज करायी...पुलिसकर्मी परीक्षा में पास हुए...देखे वायरल वीडियो...




IPS Viral Video :
नया भारत डेस्क : मॉक ड्रिल के रूप में, औरैया की पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने स्थानीय पुलिस की तत्परता का परीक्षण करने के लिए भेष बदलकर लूट की फर्जी शिकायत दर्ज करायी. पुलिसकर्मी परीक्षा में पास हुए, जिनकी एसपी ने सराहना की. गुरुवार को, औरैया की आईपीएस अधिकारी और पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने आम नागरिक का साधारण भेष लिया. चेहरा छिपाने के लिए उन्होंने मास्क, दुपट्टे और चश्मे का इस्तेमाल किया. निगम ने हथियार के दम पर हुई लूट का शिकार होने का नाटक किया.उन्होंने 112 डायल कंट्रोल रूम नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करायी. इमरजेंसी लाइन ने पांच मिनट के भीतर मदद का वादा किया. एसपी ने कहा, नमस्कार, यह सरिता चौहान है. मुझे दो हथियारबंद लोगों ने लूट लिया है. औरैया पुलिस द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो और तस्वीरों में अधिकारी को सड़क के एक सुनसान हिस्से पर फोन पर बात करते हुए दिखाया गया है. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने शिकायत को नोट किया और उनसे पूछताछ की. टीम ने करीब एक घंटे तक वाहनों की जांच की. रान रह गए.