Hair Care Tips In Monsoon : मानसून में बढ़ जाती है बालों की समस्या, रखना पड़ता है खास ख्याल, ऐसे करें बालों की देखभाल, यहाँ देखें आसान टिप्स...

Hair Care Tips In Monsoon: Hair problem increases in monsoon, special care has to be taken, take care of hair like this, see easy tips here... Hair Care Tips In Monsoon : मानसून में बढ़ जाती है बालों की समस्या, रखना पड़ता है खास ख्याल, ऐसे करें बालों की देखभाल, यहाँ देखें आसान टिप्स...

Hair Care Tips In Monsoon : मानसून में बढ़ जाती है बालों की समस्या, रखना पड़ता है खास ख्याल, ऐसे करें बालों की देखभाल, यहाँ देखें आसान टिप्स...
Hair Care Tips In Monsoon : मानसून में बढ़ जाती है बालों की समस्या, रखना पड़ता है खास ख्याल, ऐसे करें बालों की देखभाल, यहाँ देखें आसान टिप्स...

Hair Care Tips In Monsoon :

 

नया भारत डेस्क : बारिश में भीगना जितना मजेदार होता है ये उतनी ही परेशानियां अपने साथ लेकर आता है. खासकर बारिश में भीगने से आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है. मानसून के दौरान बालों को स्‍वस्‍थ रखना और झड़ने से रोकना काफी कठिन हो जाता है. इसलिए इस मौसम में बालों को विशेष देखभाल की जरूरत होती है जो आपके बालों की कई समस्‍याओं को कम करने में मदद कर सकती है. (Hair Care Tips In Monsoon)

बालों को करें क्‍लीन

बालों को ठीक से साफ करना उन्‍हें हेल्‍दी और सुलझा हुआ बनाने में मदद करता है. यदि आपके बाल साफ और स्‍वस्‍थ हैं तो फ्रिज़ को भी दूर रखा जा सकता है. बारिश में भीगने के बाद बालों को क्‍लीयरिफाइंग शैम्‍पू से धो लें. ये बारिश के माध्‍यम से बालों में जमा होने वाले विषैले पदार्थ को हटाने में मदद करेगा. इसके लिए आप नहाने के पानी में नींम की पत्तियां मिला सकते हैं. नीम में मौजूद एंटी-बैक्‍टीरियल गुण आपके बालों को हेल्‍दी बनाए रखने में मदद करेंगे. इससे फंगल इंफेक्‍शन और डेंड्रफ को भी कम करने में मदद मिलेगी. (Hair Care Tips In Monsoon)

करें कंडीशनिंग

मानसून के दौरान काफी उमस होती है जिस वजह से बाल चिपचिपे हो जाते हैं और टूटने लगते हैं. इसलिए बालों को धोने के बाद प्रॉपर कंडीशनिंग करना जरूरी होता है. इस मौसम में ऐसे कंडीशनर का उपयोग करें जो विशेषतौर पर फ्रिज़ को नियंत्रित करने में मदद कर सके. घुंघराले बालों पर कभी भी सिलिकॉन कंडीशनर का प्रयोग नहीं करना चाहिए. इसके बजाय एंटी-ह्यूमेक्‍टेंट हेयर कंडीशनर का चुनाव करना चाहिए. इसके अलावा दही और अंडे का बना होम मेड कंडीशनर आपके बालों को नई चमक प्रदान कर सकता है. (Hair Care Tips In Monsoon)

बालों को सही तरीके से सुखाएं

गीले बालों में नमी की स्थिति आपके बालों में बैक्‍टीरिया के प्रजनन को बढ़ा देती है. इससे स्‍कैल्‍प में कई तरह के संक्रमण हो सकते हैं. इसलिए बालों को पूरी तरह से सुखाना जरूरी है. बालों को धोने के बाद पतले टॉवेल से अच्‍छी तरह से सुखाएं. जितना हो सके बालों को प्राकृतिक तरीके से सूखने दें. जिन लोगों के पास समय की कमी है वे ड्रायर का उपयोग भी कर सकते हैं. इसके लिए आप ब्‍लो-ड्राई करने का ऑप्‍शन चुन सकते हैं. इसके अलावा बालों के नुकसान को कम करने के लिए हीट प्रोटेक्टिव स्‍प्रे का इस्‍तेमाल करें. (Hair Care Tips In Monsoon)

अधिक प्रोडक्‍ट न करें इस्तेमाल

मानसून के दौरान बालों पर अधिक स्‍टाइलिंग प्रोडक्‍ट या उपकरणों के उपयोग से दूर र‍हें. इस मौसम में अधिक कैमिकल्‍स का प्रयोग करने से बाल डैमेज हो सकते हैं. शैम्‍पू, कंडीशनर और सीरम के अलावा बालों पर किसी प्रोडक्‍ट का यूज न करें. बालों पर अधिक प्रोडक्‍ट्स का उपयोग करने से गंदगी और नमी अधिक आकर्षित होती है. (Hair Care Tips In Monsoon)

लें प्रॉपर हेयर कट

मानसून के दौरान नियमित रूप से बाल कटवाना या ट्रिम कराना जरूरी होता है. इससे दोमुंहे बालों की समस्‍या को रोका जा सकता है. हेयर कट करवाने से बाल स्‍वस्‍थ भी रहते हैं और तेजी से बढ़ते हैं. अपने बालों को उचित आकार और लंबाई में रखें. जिन महिलाओं या युवतियों को अधिक ट्रेवल करना पड़ता है उन्‍हें अपने बाल छोटे रखने चाहिए ताकि उनका सही रखरखाव किया जा सके. इस मौसम में लेयर्स का चुनाव किया जा सकता है. ये स्‍टाइल देखने में तो अच्‍छी लगती ही है साथ ही बालों को वॉल्‍यूम भी देती है. (Hair Care Tips In Monsoon)