Dunki Box Office Collection Day 6 : हफ्ते के छठे दिन डंकी ने रचा इतिहास, कमाए इतने करोड़ रूपए, जाने अब तक का कलेक्शन...

Dunki Box Office Collection Day 6: Dunki created history on the sixth day of the week, earned so many crores of rupees, know the collection so far... Dunki Box Office Collection Day 6 : हफ्ते के छठे दिन डंकी ने रचा इतिहास, कमाए इतने करोड़ रूपए, जाने अब तक का कलेक्शन...

Dunki Box Office Collection Day 6 : हफ्ते के छठे दिन डंकी ने रचा इतिहास, कमाए इतने करोड़ रूपए, जाने अब तक का कलेक्शन...
Dunki Box Office Collection Day 6 : हफ्ते के छठे दिन डंकी ने रचा इतिहास, कमाए इतने करोड़ रूपए, जाने अब तक का कलेक्शन...

Dunki Box Office Collection Day 6 :

 

नया भारत डेस्क : फिल्म डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता बरकरार रखी। 21 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म आज भी दर्शकों को आकर्षित कर रही है. डंकी ने अपने शुरुआती दिन में भारत में 29.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. तीसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 24.5 करोड़ हो गया। फिल्म ने चौथे दिन 29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। (Dunki Box Office Collection Day 6)

पांचवें दिन फिल्म का मुनाफा 22.50 करोड़ रुपये रहा। अब कथित छठे दिन डंकी कलेक्शन का भी खुलासा हो गया है.  शुरुआती आंकड़ों की मानें तो मंगलवार को डिंकी ने 20 से 22 करोड़ रुपये का बिजनेस कमाया। फिल्म ने अब तक छह दिनों में करीब 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. अगर ग्लोबल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म डिंकी ने दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। (Dunki Box Office Collection Day 6)

लेकिन यह फिल्म कमाई के मामले में शाहरुख खान की पिछली दो फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ से काफी पीछे है। शाहरुख खान की जवान इस साल की सबसे अच्छी ओपनिंग करने वाली फिल्म थी। पहले दिन जवान ने 65.5 करोड़ रुपये का बिजनेस कमाया. दूसरे स्थान पर ‘पठान’ रही, जिसका ओपनिंग डे कलेक्शन 55 करोड़ रुपये था। (Dunki Box Office Collection Day 6)

डिंकी 200 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है।

शाहरुख खान की ‘डिंकी’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है, जो ‘पीके’, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। भारत में डोनकी को चार हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। आपको बता दें कि डिंकी 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और इसे हिट कैटेगरी में आने के लिए 210 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना होगा। (Dunki Box Office Collection Day 6)