These Stars will become Dreaded Villains : इन बड़ी फिल्मो में विलेन का होगा दबदबा! खूंखार अंदाज देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे, यहाँ देखें फिल्मों की लिस्ट...

These Stars will become Dreaded Villains: Villains will dominate in these big films! You will get goosebumps after seeing the dreadful style, see the list of films here... These Stars will become Dreaded Villains : इन बड़ी फिल्मो में विलेन का होगा दबदबा! खूंखार अंदाज देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे, यहाँ देखें फिल्मों की लिस्ट...

These Stars will become Dreaded Villains : इन बड़ी फिल्मो में विलेन का होगा दबदबा! खूंखार अंदाज देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे, यहाँ देखें फिल्मों की लिस्ट...
These Stars will become Dreaded Villains : इन बड़ी फिल्मो में विलेन का होगा दबदबा! खूंखार अंदाज देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे, यहाँ देखें फिल्मों की लिस्ट...

These Stars will become Dreaded Villains :

 

नया भारत डेस्क : विलेन कितना भी खूंखार क्यों न हो, जीत तो अक्सर हीरो की ही होती है. चाहे लड़ाई आखिरी सांस तक पहुंच जाए. खैर, अब फिल्मों में विलेन का अंदाज बदल चुका है. ये खूंखार के साथ ही शातिर भी हो गए हैं. इस साल भी कई बड़ी फिल्मों का ऐलान हुआ है. लेकिन हर तरफ सिर्फ हीरो के चर्चे हैं. कहीं प्रभास छाए हुए हैं, तो कहीं अजय देवगन और अक्षय कुमार की टक्कर पर बात हो रही है. लेकिन आज हम आपको किसी हीरो के बारे में नहीं बताएंगे. यहां सिर्फ उन खलनायकों की बात होगी. जो बड़ी-बड़ी पिक्चरों में गदर काटने वाले हैं. ऐसा तूफान लाएंगे कि इससे बचकर निकलना हीरो के लिए भी मुश्किल हो जाएगा. तो चलिए बिना देरी किए शुरुआत कर लेते हैं. (These Stars will become Dreaded Villains)

1. अर्जुन कपूर

फिल्म: सिंघम अगेन

शुरुआत करते हैं रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ से. पिक्चर में कई पुलिसवाले दिख रहे हैं. कुछ पूरी फिल्म में हैं, तो कुछ का कैमियो रोल होगा. अजय देवगन के अलावा दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना कपूर समेत कई सितारों के नाम सामने आ चुके हैं. खैर, इंतजार सबको विलेन का था. कुछ दिन पहले उसका भी खुलासा हो गया. अर्जुन कपूर, चेहरे पर खून ही खून और वो विलेन वाली हंसी. जिसे देखकर मन में कई सवाल आने लगे. पिक्चर में उनका रणवीर सिंह से आमना-सामना भी होगा. ये दूसरी तस्वीर इस बात का सबूत है. कहा जा रहा है कि, इस फिल्म में खतरनाक विलेन बनने के लिए उनको बस 5 से 7 करोड़ मिले हैं. (These Stars will become Dreaded Villains)

2. यश

फिल्म: रामायण

अब आते हैं Rocking Star यश पर. केजीएफ के बाद से ही उन्हें भर-भरकर फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं. लेकिन वो किसी भी जल्दबाजी के मूड में नहीं हैं. फिलहाल वो ‘टॉक्सिक’ में दिखने वाले हैं, जिसपर अभी काम चल रहा है. लेकिन वो जिस पिक्चर की वजह से चर्चा में बने हैं- वो है नीतेश तिवारी की ‘रामायण’. ऐसी खबरें आ रही हैं कि, वो फिल्म में रावण का किरदार निभाने वाले हैं. खुद एक्टर ने इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन अबतक न भी नहीं कहा. ऐसे में अगर वो लंकेश का रोल करते हैं, तो उनके साथ-साथ फैन्स के लिए भी एक नया एक्सपीरियंस होगा. (These Stars will become Dreaded Villains)

3. पृथ्वीराज सुकुमारन

फिल्म: बड़े मियां छोटे मियां

साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन. जिन्होंने ‘सलार’ में प्रभास के साथ मिलकर खूब गदर काटा. अब वो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आने वाले हैं. पिक्चर में वो विलेन का किरदार निभाएंगे. लेकिन इस खलनायक के रोल में भी एक बड़ा ट्विस्ट है. वो ये है कि इस फिल्म में विलेन का रोल अपग्रेड कर दिया गया है. दरअसल वो एक रोबोटिक साइंटिस्ट बने हैं. जिसका नाम है- कबीर. अब हीरो को टक्कर देने के लिए शातिर दिमाग का इस्तेमाल कर पृथ्वीराज एक रोबोट बना रहे हैं. जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ली जा रही है. दरअसल उनके लिए अली अब्बास ने एक स्पेशल लुक चुना है. जो कुछ दिनों में आपको दिख भी जाएगा. लेकिन ये रोल एकदम कड़क होने वाला है. (These Stars will become Dreaded Villains)

4. अर्जुन रामपाल

फिल्म: क्रैक

अर्जुन रामपाल को तो आपने कई बार विलेन बनते देखा होगा. ‘ओम शांति ओम’, ‘धाकड़’, ‘डैडी’, ‘एक अजनबी’ समेत कितनी ही फिल्में हैं. जिसमें उन्होंने हीरो का जीना मुहाल किया है. एक बार फिर वो उसी अंदाज में दिखने वाले हैं. बेशक अंदाज पुराना है, लेकिन रूप बिल्कुल नया और पहले से भी खतरनाक होगा. ‘क्रैक’ में वो विद्युत जामवाल को टक्कर देने के लिए तैयार हैं. यानी जीतेगा तो जिएगा. इस हाईवोल्टेज एक्शन थ्रिलर के लिए अर्जुन ने काफी तैयारियां की है. खासकर उनके लुक ने सबका ध्यान खींचा है. लंबे बाल, शानदार बॉडी और चेहरे पर ऐसा गुस्सा. जिसे देख कर कोई भी डर जाए. (These Stars will become Dreaded Villains)

5. आर माधवन

फिल्म: शैतान

8 मार्च को एक पिक्चर सिनेमाघरों में लगने वाली है. नाम है- ‘शैतान’. जब से फिल्म की बातें शुरू हुई है. तबसे शैतान वाली कोई फीलिंग नहीं आई. लेकिन बीते दिनों कुछ गजब हो गया. जब नीली आंखें, चेहरे पर धब्बे, खतरनाक सी मुस्कुराहट और आंखों के नीचे काले-काले निशान के साथ एक पोस्टर शेयर किया गया. ये कोई और नहीं बल्कि आर माधवन हैं. इतने भयानक लग रहे हैं, कि उन्हें देखकर कोई भी डर जाए. यानी अजय देवगन की पिक्चर में जिस शैतान की बात हो रही है, वो आर माधवन ही बने हैं. ये एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है. इस लुक के आउट होने के बाद फैन्स काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. (These Stars will become Dreaded Villains)

6. जूनियर एनटीआर

फिल्म: वॉर 2

आखिर में बात RRR वाले जूनियर एनटीआर की कर लेते हैं. जिनकी ‘देवरा’ इसी साल रिलीज होने वाली है. पिक्चर को लेकर काफी वक्त से चर्चा में हैं. खैर, हम आपको उनकी ‘देवरा’ के बारे में कुछ नहीं बताने वाले. जैसे शुरुआत में कहा गया था बात सिर्फ विलेन की होगी. तो जूनियर एनटीआर भी ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ में विलेन बनने जा रहे हैं. इस पिक्चर में जूनियर एनटीआर का एकदम झन्नाटेदार रोल होगा. उनके लिए एक धाकड़ एंट्री सीन प्लान किया गया है. ऋतिक और वो आमने सामने होंगे. साउथ का ये सुपरस्टार जब फिल्म में विलेन बनकर उतरेगा, तो सिनेमाघरों में खूब सीटियां बजेंगी. बीते दिनों एक रिपोर्ट से पता लगा था कि, वो इस फिल्म के लिए फीस भी नहीं लेंगे. (These Stars will become Dreaded Villains)