Prabhas Movie : प्रभास पर 600 करोड़ रूपए का दाँव! ढाई महीने बचे हैं और अबतक पूरे नहीं हुए ये काम, जाने मूवी की रिलीज डेट...

Prabhas Movie: Bet of Rs 600 crore on Prabhas! Two and a half months are left and these works have not been completed yet, know the release date of the movie... Prabhas Movie : प्रभास पर 600 करोड़ रूपए का दाँव! ढाई महीने बचे हैं और अबतक पूरे नहीं हुए ये काम, जाने मूवी की रिलीज डेट...

Prabhas Movie : प्रभास पर 600 करोड़ रूपए का दाँव! ढाई महीने बचे हैं और अबतक पूरे नहीं हुए ये काम, जाने मूवी की रिलीज डेट...
Prabhas Movie : प्रभास पर 600 करोड़ रूपए का दाँव! ढाई महीने बचे हैं और अबतक पूरे नहीं हुए ये काम, जाने मूवी की रिलीज डेट...

Prabhas Movie :

 

नया भारत डेस्क : सुपरस्टार प्रभास के खाते में इस वक्त कई बड़ी फिल्में हैं. ऐलान सबका हो चुका है. कुछ रिलीज होने वाली हैं, तो कुछ की शूटिंग अबतक शुरू भी नहीं हुई. शुरुआत कर लेते हैं नाग अश्विन की साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ से. पिक्चर का बजट 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसमें दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन समेत कई बड़े सितारे नजर आ रहे हैं. पिक्चर 9 मई, 2024 को सिनेमाघरों में लग जाएगी. लेकिन इसी बीच ये बड़ी मुसीबत में फंस गई है. (Prabhas Movie)

प्रभास की आने वाली फिल्म की रिलीज डेट का बीते दिनों ही ऐलान किया गया था. लेकिन फिल्म को लेकर सबकुछ सही नहीं जा रहा, इसलिए मेकर्स में हड़बड़ाहट देखी गई है. ऐसे में तय समय पर फिल्म को पूरा करने के लिए अब तेजी दिखाई जा रही है. आइए जान लीजिए अबतक फिल्म का कितना हिस्सा पूरा नहीं हुआ है. (Prabhas Movie)

रिलीज से पहले ही मुश्किल में प्रभास की फिल्म

हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक, पिक्चर को लेकर अबतक काम पूरा नहीं हुआ है. जिसे लेकर अलग-अलग डिपार्टमेंट्स काम पर लगे हुए हैं. एक ओर प्रभास और दिशा पाटनी गाने का शूट कर रहे हैं. जिसके लिए हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में सेट तैयार किया गया है. जबकि दूसरी ओर VFX टीम भी अपने हिस्से का काम पूरा करने में जुटी हैं. हाल ही में एक तस्वीर सामने आई है. ये एक्टर अयाज पाशा ने शेयर की. इस में वो ‘कल्कि 2898 AD’ के लिए डबिंग करते दिखे हैं. इससे पता लगता है कि, डबिंग का काम भी पूरा नहीं हुआ है. बीते दिनों अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को लेकर भी ऐसी खबरें सामने आ रही थी. जिसके बाद अलग-अलर यूनिट्स को काम पर लगाना पड़ा था. (Prabhas Movie)

पोस्टर हों या वीडियो, प्रभास की कल्कि 2898 AD के वीएफएक्स ने सबको खुश कर दिया था. इसके पीछे की वजह है- बारीकी से काम होना. ये उन फिल्मों में से एक है, जो इंडियन सिनेमा को अलग लेवल पर ले जाएगी. मेकर्स इस बात का पूरा ख्याल रख रहे हैं. बीते दिनों ये पता लगा था कि, प्रभास का इंट्रो एकदम धाकड़ होने वाला है. जिसके बाद इसके म्यूजिक को दोबारा बनाने की चर्चा हैं. उनकी एंट्री के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक को बदलने की जरूरत पड़ गई थी. खैर, इनके अलावा कई बड़े सितारों का पिक्चर में गेस्ट अपीयरेंस होने वाला है. (Prabhas Movie)