Mahindra Scorpio X Trademark: मार्केट में फिर से भौकाल मचाने आ रहा है स्कॉर्पियो का नया मॉडल! लुक और स्पेसिफिकेशन के हो जायेंगे दीवाने, जाने कब होगी लांच...
Mahindra Scorpio X Trademark: Mahindra Scorpio You will go crazy about its looks and specifications, don't know when it will be launched... Mahindra Scorpio X Trademark: मार्केट में फिर से भौकाल मचाने आ रहा है स्कॉर्पियो का नया मॉडल! लुक और स्पेसिफिकेशन के हो जायेंगे दीवाने, जाने कब होगी लांच...




Mahindra Scorpio X Trademark:
नया भारत डेस्क : महिंद्रा ने Scorpio X नाम का ट्रेडमार्क रजिस्टर करा लिया है. कंपनी इस नाम से एक जबरदस्त पिकअप ट्रक लॉन्च कर सकती है. नया पिकअप ट्रक Toyota Hilux और Isuzu Dmax जैसे मॉडल्स के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगा. स्कॉर्पियो नाम का फायदा उठाकर कंपनी रफ-टफ ड्राइविंग के साथ इस ट्रक को पेश कर सकती है. (Mahindra Scorpio X Trademark)
महिंद्रा की प्लानिंग हमेशा से चौंकाती रही है. कंपनी ने इससे पहले साउथ अफ्रीका में थार का इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट भी पेश किया था. उसी दौरान महिंद्रा ने एक ग्लोबल पिकअप ट्रक से पर्दा उठाया था. अब स्कॉर्पियो एक्स के नाम से नया पिकअप ट्रक लाने की तैयारी चल रही है. इसे इंटरनेशनल मार्केट के लिहाज से ही डेवलप किए जाने की संभावना है. (Mahindra Scorpio X Trademark)
Scorpio X: महिंद्रा की तीसरी स्कॉर्पियो
महिंद्रा की गाड़ियों में Scorpio X तीसरा मॉडल होगा जिसके लिए स्कॉर्पियो नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है. स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन पहले से स्कॉर्पियो के बैनर तले बिकती हैं. Scorpio X की बात करें तो इसका डिजाइन ऑफ-रोड कैपेसिटी पर ही बेस्ड रह सकता है. इसमें कुछ चीजें Scorpio N से मिलती-जुलती हो सकती हैं. Scorpio X में लेवल 2 ADAS, सेमी-ऑटोमैटिक पार्किंग, 5जी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है. सेफ्टी और आराम के लिए सनरूफ और ट्रेलर स्वे मिटिगेशन दिए जा सकते हैं.
Scorpio X: संभावित स्पेसिफिकेशंस
स्कॉर्पियो एक्स में जेन 3 ऑल एल्युमीनियम mHawk डीजल इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन हो सकते हैं. इसके अलावा 4WD, कई ड्राइविंग मोड जैसी खूबियां दी जा सकती हैं. इसके अलावा बाद में पेट्रोल इंजन मॉडल भी उतारा जा सकता है. खराब रास्तों पर ये आपको शानदार राइडिंग एक्सपीरियंस देगा.
कब लॉन्च होगी?
Scorpio X महिंद्रा के लिए काफी अहम गाड़ी हो सकती है. इंटरनेशनल मार्केट को ध्यान रखते हुए कंपनी पहले इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है. उसके बाद स्कॉर्पियो एक्स को इंडियन मार्केट में उतारा जा सकता है. फिलहाल, इस सेगमेंट में Toyota Hilux और Isuzu Dmax का दबदबा है. अब महिंद्रा ने भी सेगमेंट में आने के लिए कमर कस ली है.