Mosquito Killer Machine Price: मात्र 599 रूपए का ये लैम्प है मच्छरों का यमराज! करंट देकर मच्छर और दूसरे कीड़े- मकोडो का करता है सफाया...जानिए इसकी डिटेल्स...
Mosquito Killer Machine Price: This lamp is just Rs 599, this lamp is the Yamraj of mosquitoes! Mosquitoes and other insects - kills mosquitoes by giving current ... know its details ... Mosquito Killer Machine Price: मात्र 599 रूपए का ये लैम्प है मच्छरों का यमराज! करंट देकर मच्छर और दूसरे कीड़े- मकोडो का करता है सफाया...जानिए इसकी डिटेल्स...




Mosquito Killer Machine:
नया भारत डेस्क: अगर आपके घर में मच्छरों का आतंक बढ़ गया है जिसकी वजह से आपके परिवार पर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है तो जाहिर सी बात है आपका परेशान होना तो बनता है। दरअसल मच्छर कई बीमारियों के फैलने के पीछे जिम्मेदार होते हैं और इन बीमारियों में कई तो बेहद ही खतरनाक साबित हो सकती हैं। आपको इन बीमारियों से ना जूझना पड़े इसे ध्यान में रखते हुए मार्केट में कई मॉस्कीटों रिपेलेंट मशीन हैं लेकिन इन्हें में से एक दमदार प्रोडक्ट के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो आपके बड़े काम आएगी। (Mosquito Killer Machine)
साउंड पर करती है काम -
हम जिस अल्ट्रासोनिक इलेक्ट्रिक पेस्ट रिप्लेट मशीन की बात कर रहे हैं वह दूसरे मॉस्किटो किलर मशीन की तरह ही दिखती है। लेकिन यह अल्ट्रासोनिक साउंड पर काम करती है। इसमें हानिकारक लिक्विड का इस्तेमाल नहीं किया जाता। आइए जाने इसमें और भी क्या खूबियां हैं। (Mosquito Killer Machine)
ऐसे करें इस्तेमाल -
इस डिवाइस को इस्तेमाल करने का तरीका बिल्कुल आसान है। सिर्फ इसे साकेट में प्लग करना है और वह खुद-ब-खुद काम करना शुरू कर देता है। यह जरूर है कि इसे प्लग में लगाते समय ध्यान रखें किया कम से कम 30 से 50 इंच के ऊपर रहे। ऐसा करने से तरह-तरह के कीट पतंगे दूर भाग जाते हैं। (Mosquito Killer Machine)
कीमत कुछ इस तरह -
यह बहुत सस्ता प्रोडक्ट है। इसे मात्र Amazon पर मौजूद Ultrasonic Electric Pest Repellent से 599 रुपए में प्राप्त किए जा सकता है। वही कंपनी द्वारा इस पर 10 परसेंट का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस मशीन में और भी कई तरह की सुविधाएं मौजूद है जिन्हें खरीदने के बाद पता चल जाएगा। (Mosquito Killer Machine)