Fukrey 3 Review : हंसने के लिए हो जाइये तैयार! पंकज त्रिपाठी और वरुण शर्मा लेकर आ रहे है फुकरे 3...

Fukrey 3 Review: Get ready to laugh! Pankaj Tripathi and Varun Sharma are coming with Fukrey 3... Fukrey 3 Review : हंसने के लिए हो जाइये तैयार! पंकज त्रिपाठी और वरुण शर्मा लेकर आ रहे है फुकरे 3...

Fukrey 3 Review : हंसने के लिए हो जाइये तैयार! पंकज त्रिपाठी और वरुण शर्मा लेकर आ रहे है फुकरे 3...
Fukrey 3 Review : हंसने के लिए हो जाइये तैयार! पंकज त्रिपाठी और वरुण शर्मा लेकर आ रहे है फुकरे 3...

Fukrey 3 Review :

 

नया भारत डेस्क : हनी और चूचे की जोड़ी तो बॉलीवुड में वर्ल्ड फेमस हो गई है। फुकरे से पर्दे पर आने वाली इस जोड़ी का ब्रोमैंस ही अलग लेवल का है। यही वजह भी है की चूचे का देजाचू एक बार फिर ऑडिएंस के दिमाग पर गहरा असर करने वाला है। 10 साल भले ही बीत गए हैं लेकिन चूचे का दिमाग एक सेकंड के लिए भी इधर का उधर नहीं हुआ है। 10 साल पहले इस जोड़ी ने पर्दे पर धमाल मचाया था और छह साल पहले आई फुकरे रिटर्न को भी ऑडिएंस का जमकर प्यार मिला। ऐसे में फुकरे 3 में रिचा चड्ढा, वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी आपको दिखाई देने वाले हैं। कास्ट वही है बस अली फजल की कमी है। (Fukrey 3 Review)

डायरेक्शन आएगी पसंद

मृगदीप सिंह लांबा की डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक घंटे तक अपनी अजीबोगरीब सी हलचल से ऑडिएंस को बांधकर रखती है। हनी, चूचा, लाली और पंडित भोली पंजाबन के खिलाफ इस बार टीम बनकर मैदान में उतरे हैं। चूचा भोली पंजाबन का चुनाव में सामना करने जा रहा है। साउथ अफ्रीका से आने वाले हीरे को लेकर सारा मामला गरमाया हुआ है। इसी बीच दिल्ली में चल रही पानी की कमी जैसे बड़े मुद्दे पर भी फिल्म में बात की गई है। दिल्ली के परिवेश में आजाद पंछी बनकर घूमने वाले इन लोगों की कहानी को एक बार फिर ट्विस्ट देने की कोशिश की गई है। (Fukrey 3 Review)

पंकज त्रिपाठी की स्क्रिन प्रेजेंस बढ़ी

वरुण शर्मा यानी चूचा फिल्म की जान हैं। उनकी बिना दिमाग वाली कॉमेडी को देख आपको बेहद मजा आएगा। फुकरे वरुण की वजह से एक काफी पॉपुलर फ्रेंचाइजी है। हनी के किरदार में पुलकित सम्राट फिर एक बार इस गैंग का बहुत खास हिस्सा हैं। पंडित जी के किरदार में पंकज त्रिपाठी ने गहरी छाप छोड़ी है। इस बार फिल्म में उनका रोल भी बढ़ाया गया है। वहीं भोली पंजाबन यानी रिचा चड्ढा को इस बार स्पेस कम मिला है और उनका किरदार भी कमजोर लगता है। (Fukrey 3 Review)

म्यूजिक नहीं है इस बार खास

मृगदीप सिंह लांबा ने फिल्म का डायरेक्शन हर बार की तरह अच्छा तो है। फर्स्ट हाफ तो काफी ज्यादा एंटरटेनिंग है वहीं सेकेंड हाफ में थोड़े कॉमिक पंचेज का जुगाड़ और हो सकता था। पहले दो पार्ट्स का म्यूजिक काफी शानदार था। अंबरसरिया से लेकर तू मेरा भाई काफी अच्छे गाने थे लेकिन इस बार का कोई भी गाना आपकी जुबान पर नहीं चढ़ेगा। फुकरे 3 देखने से पहले पहले दो पार्ट का रिकैप जरूर देख लीजिएगा। (Fukrey 3 Review)