Ranveer VS Wild with Bear Grylls Review: रणवीर ने दीपिका के लिए लाया अनोखा फूल, जिसे देख कर दर्शक हुए हैरान...
Ranveer VS Wild with Bear Grylls Review: Ranveer brought a unique flower for Deepika, which surprised the audience... Ranveer VS Wild with Bear Grylls Review: रणवीर ने दीपिका के लिए लाया अनोखा फूल, जिसे देख कर दर्शक हुए हैरान...




Ranveer Singh Show:
रणवीर अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के लिए एक दुर्लभ फूल लाने का जोखिम उठाते नजर आते हैं. दक्षिण पूर्वी यूरोप में एक देश है, सर्बिया. यहां के पहाड़ी और घाटी इलाकों में यह खास फूल पाया जाता है, सर्बिका रमोंडा. दुनिया में यह और कहीं नहीं मिलता. फूल की खासियत है बरसों तक सूखे रहने के बाद भी नमी और पानी मिलने पर यह फिर खिल कर ताजा हो जाता है.
बहुत बातें करते हैं रणवीर
शो की शुरुआत रोचक ढंग से होती है, लेकिन थोड़ी देर में आप समझ जाते हैं कि ज्यादातर मामला स्क्रिप्टेड है. बेयर और रणवीर का 36 घंटे का साथ नेटफ्लिक्स के इस स्पेशल शो में एडिट करके सवा घंटे में दिखाया गया है. जो ज्यादातर रणवीर के बातूनी अंदाज से भरा है. पहाड़ियों पर चढ़ना-उतरना, घाटियों को पार करना, जानवरों का खतरा, जंगल में रात गुजारना, शो के बीच में रणवीर के दोस्त का आना और आखिर में उस पहाड़ तक पहुंचना जहां सर्बिका रोमोंडा मिलता है.
देखे यहाँ विडिओ :