Payal Ghosh : बॉलीवुड से लॉन्च होती तो कपड़े उतरवा देते, एक्ट्रेस Payal Ghosh ने बॉलीवुड को लेकर कही ये बड़ी बातें...

Payal Ghosh: Had she been launched from Bollywood, she would have taken off her clothes, actress Payal Ghosh said these big things about Bollywood... Payal Ghosh : बॉलीवुड से लॉन्च होती तो कपड़े उतरवा देते, एक्ट्रेस Payal Ghosh ने बॉलीवुड को लेकर कही ये बड़ी बातें...

Payal Ghosh : बॉलीवुड से लॉन्च होती तो कपड़े उतरवा देते, एक्ट्रेस Payal Ghosh ने बॉलीवुड को लेकर कही ये बड़ी बातें...
Payal Ghosh : बॉलीवुड से लॉन्च होती तो कपड़े उतरवा देते, एक्ट्रेस Payal Ghosh ने बॉलीवुड को लेकर कही ये बड़ी बातें...

Payal Ghosh :

 

नया भारत डेस्क : साउथ एक्ट्रेस Payal Ghosh एक्ट्रेस ने ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद वह सोशल मीडिया में वायरल होने लगे हैं. उन्होंने फीमेल एक्ट्रेस के लिए बेहद बड़ी बात लिखी है. इसके पहले भी उन्होंने एक दिग्गज निर्देशक पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. बता दें कि Payal Ghosh साउथ की ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं. वहीं उन्होंने Prayanam से लेकर मिस्टर रास्कल जैसी फिल्मों में काम किया है. (Payal Ghosh)

अब एक्ट्रेस ने फिर से बॉलीवुड और वहां की एक्ट्रेस के लिए सोशल मीडिया में कुछ क्रिटिक कमेंट कर दिया है. एक्ट्रेस ने कहा है की वह खुशनसीब हैं कि वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लॉन्च हुईं. अगर बॉलीवुड से लॉन्च होती तो उनके कपड़े उतार दिए गए होते. Payal Ghosh ने ट्विटप पर ये बयान दिया जिसके बाद हल्ला मच गया है. पायल घोष ने लिखा, ‘थैंक गॉड, मैं साउथ इंडस्ट्री में लॉन्च हुईं. अगर बॉलीवुड से लॉन्च हुई होती तो वह लोग मेरे कपड़े उतरवा देते. क्योंकि बॉलीवुड वाले फीमेल बॉडीज का इस्तेमाल करते हैं. (Payal Ghosh)

क्रिएटिवटी से ज्यादा.’ Payal Ghosh के इस पोस्ट पर कई तरह-तरह के कॉमेंट्स आने शुरू हो गए हैं. लोग उनकी बात को अलग-अलग अंदाज में ले रहे हैं. कुछ ने इसे नए बवाल की शुरुआत कहां है, तो कुछ ने फीमेल एक्ट्रेस पर कसने वाला तंज. अब यह तो पायल ही समझ पाएंगे कि उन्होंने अचानक से यह पोस्ट क्यों शेयर किया. (Payal Ghosh)

लगाया था बड़ा आरोप

बता दें कि इसके पहले भी पायल ने कहीं मामलों पर बवाल मचाते हुए रिएक्ट किया था और सोशल मीडिया में छा गई थी. पायल घोष ने बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हैरासमेंट के आरोप लगाए थे. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के डायरेक्रट पर एक्ट्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा था, अगर उन्हें बड़ी फिल्में चाहिए तो उन्हें सोना तो पड़ेगा. बिना सोए ये पॉसिबल नहीं है. (Payal Ghosh)