Urfi Javed threatened to kill: उर्फी जावेद की जान को खतरा की वजह बनी अतरंगी कपड़े, पुलिस थाना पहुँच एक्ट्रेस बोली- 'कपड़ों की वजह से मुझे मारने की धमिकयां', मैं थक चुकी हूं…
Urfi Javed threatened to kill: Urfi Javed's life was in danger because of her colorful clothes, reached the police station, the actress said- 'Threats to kill me because of clothes', I am tired… Urfi Javed threatened to kill: उर्फी जावेद की जान को खतरा की वजह बनी अतरंगी कपड़े, पुलिस थाना पहुँच एक्ट्रेस बोली- 'कपड़ों की वजह से मुझे मारने की धमिकयां', मैं थक चुकी हूं…




Urfi Javed threatened to kill :
नया भारत डेस्क : उर्फी अपने अतरंगी फैशन सेंस की वजह से अक्सर चर्चा में रहती है। कपड़ों की वजह से अधिकतर बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। कपड़ों को लेकर उन्हें धमकियां तक मिल चुकी हैं। यही नहीं मामला पुलिस तक भी जा पहुंचा है। इस बार उर्फी पुलिस थाने पहुंचीं और बताया कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं। फोन करने वाले शख्स ने खुद को डायरेक्टर नीरज पांडे का असिस्टेंट होने का दावा किया। (Urfi Javed threatened to kill)
पुलिस थाने पहुंचीं उर्फी
उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है। वह कार में बैठी हुई हैं। उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा है। वह कहती हैं, ‘मैं बहुत बीमार हूं और तब भी मुझे यहां आना पड़ा।’ इसके बाद वह पुलिस थाने की ओर दिखाती हैं। उन्होंने कहा, ‘किसी ने मुझे फोन किया और कपड़ों की वजह से मुझे मारने की धमिकयां दे रहा है। उसने कहा उसके पास मेरी गाड़ी का नंबर है। मैं थक चुकी हूं।’ (Urfi Javed threatened to kill)
शख्स ने दी धमकियां
वीडियो के साथ उर्फी ने लिखा, ‘मेरी जिंदगी में स्वागत है। एक और दिन, एक और शोषण करने वाला, मैं ज्यादातर ऐसे कॉल को इग्नोर कर देती हूं लेकिन इस बार वह मेरी कार का नंबर जानता है, पहले उसने मुझे मीटिंग के बुलाया और जब मुझे समझ आया कि यह एक स्कैम है तो उसने मुझे धमकियां देनी शुरू कर दी। ऐसा तब हो रहा है जब मैं बहुत बीमार हूं।’ (Urfi Javed threatened to kill)
बिना डिटेल्स के मीटिंग से किया मना
उर्फी ने अगली इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘किसी ने मुझे फोन किया और कह रहा था कि नीरज पांडे के ऑफिस से बोल रहा है। वह उनका असिस्टेंट है और सर मुझसे मिलना चाहते हैं। मैंने उससे कहा मीटिंग से पहले वह मुझे प्रोजेक्ट से जुड़ी सारी डिटेल्स भेज दे। तब वह कथित असिस्टेंट बहुत हैरान हुआ कि मेरी हिम्मत कैसे हुई नीरज पांडे का अपमान करने की। (Urfi Javed threatened to kill)