Sherlin Chopra Dance : लाल साड़ी पहन बारिश में भीगते हुए शर्लिन चोपड़ा ने दिखाया ऐसा डांस, अदाएं देख दिल दे बैठे लोग- देखें वीडियो...
Sherlin Chopra Dance: Wearing a red saree, Sherlin Chopra showed such a dance while getting drenched in the rain, people were stunned to see her performance - watch the video... Sherlin Chopra Dance : लाल साड़ी पहन बारिश में भीगते हुए शर्लिन चोपड़ा ने दिखाया ऐसा डांस, अदाएं देख दिल दे बैठे लोग- देखें वीडियो...




Sherlin Chopra Dance :
नया भारत डेस्क : शर्लिन चोपड़ा इन दिनों सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है वह आए दिन अपने ऐसे वीडियो शेयर करते हैं जिसे देखकर लोगों का पड़ जाता है इस बार भी बारिश में आग भड़का दिया रिमझिम बारिश में इस हसीना का ग्लैमरस Look देखकर हर कोई रहा है। शार्किन नया video शेयर किया है जिसमें वह व्यक्ति हुई बारिश में टिप टिप बरसा पानी में डांस कर रही है उनके डांस में उन्हीं की तरह बेहद Hot हैं। (Sherlin Chopra Dance)
यह पहली बार नहीं है कि सल्लू ने अपना कोई वीडियो डालकर लोगों को घायल कर दिया हैं। इसके पहले भी मॉडल एक से बढ़कर एक बोल्ड video और photo shoot शेयर कर चुकी हैं। इस video में शर्लिन रेड कलर की साड़ी पहनी हैं, बारिश की बूंद और उस पर डांस करती शर्लिन ने हर किसी को घायल कर दिया है। (Sherlin Chopra Dance)