Monkey and Dog Dadagiri : आराम फरमा रहे कुत्ते पर बंदर ने दिखाई अपनी दादागिरी, देखिए फिर क्या हुआ...
Viral Video: The monkey showed his grandfather on the dog resting, see what happened then... Viral Video: आराम फरमा रहे कुत्ते पर बंदर ने दिखाई अपनी दादागिरी, देखिए फिर क्या हुआ...




Monkey and Dog Dadagiri :
सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के कई वीडियोज वायरल होते हैं। जिसमें कई फनी और क्यूट रिएक्शन वाले वीडियो भी शामिल होते हैं। वहीं सबसे ज्यादा बंदर और कुत्तों की वीडियो पसंद की जाती है क्योंकि ये दोनों ही हमेशा अपनी अजीब हरकतों से लोगों को हंसाते रहते हैं। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता दुकान के बाहर बड़े ही मजे में बैठा हुआ है। तभी एक बंदर कुत्ते के पास जाकर उसे अपनी दादागिरी दिखाने लगता है। (Monkey and Dog Dadagiri)
वायरल हो रहे इस वीडियो में कुत्ता बड़े ही आराम से किसी दुकान के सामने लेटा हुआ होता है। ऐसा लगता है कि वह गर्मी में आराम कर रहा है, लेकिन उसकी नींद को हराम करने के लिए एक शैतान बंदर वहां पहुंच जाता है। वह बंदर न सिर्फ उस कुत्ते को डरा देता, बल्कि परेशान करने लग जाता है। बंदर को देखते ही आराम फरमाता हुआ कुत्ता डर जाता है और खड़ा होकर भौंकने लगता है। बंदर ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई बार उसे डराया। कुत्ता भी डरकर पीछे की ओर भागने लगता है और आखिर में बंदर वहां से चला जाता है। (Monkey and Dog Dadagiri)
इंटरनेट पर ये वीडियो धूम मचाता नजर आ रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर arvind_kumarr नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'बेहद दुख की बात है। शख्स को वीडियो शूट करने के बजाय उसकी मदद करनी चाहिए।' इस वीडियो पर कई अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। (Monkey and Dog Dadagiri)