Ranbir Kapoor Viral News : Ranbir Kapoor का Video Animal के सेट से हुआ लीक, अस्पताल में शूटिंग करते आए नजर...

Ranbir Kapoor Viral News: Ranbir Kapoor's video leaked from the set of Animal, was seen shooting in the hospital... Ranbir Kapoor Viral News : Ranbir Kapoor का Video Animal के सेट से हुआ लीक, अस्पताल में शूटिंग करते आए नजर...

Ranbir Kapoor Viral News : Ranbir Kapoor का Video Animal के सेट से हुआ लीक, अस्पताल में शूटिंग करते आए नजर...
Ranbir Kapoor Viral News : Ranbir Kapoor का Video Animal के सेट से हुआ लीक, अस्पताल में शूटिंग करते आए नजर...

Ranbir Kapoor Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : रणबीर कपूर अपनी नेक्स्ट आगामी ‘एनिमल’ के सेट पर फिर से लौट आए हैं। जिसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं। अभिनेता रणबीर को अभी हाल ही में क्राइम ड्रामा के लिए एक हॉस्पिटल में शूटिंग करते हुए देखा गया था। जिसमें अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना भी थे। रणबीर कपूर के फैन पेज के माध्यम से ट्विटर पर पोस्ट की गई एक छोटी सी वीडियो क्लिप में, रणबीर हॉस्पिटल के गाउन में लिफ्ट की तरफ जाते हुए दिखाए दे रहे हैं।  (Ranbir Kapoor Viral News)

इस बीच रणबीर बड़ी दाढ़ी और लंबे बालों में दिख रहे हैं। वह अपने पास खड़े यूनिट बॉय से अपना मोबाइल लेते हुए लिफ्ट की तरफ चलते हैं। उनके पीछे एक और व्यक्ति लाल रंग का लंबा कोट पहने नजर आ रहा है। कई फैंस ने इस वीडियो क्लिप में रणबीर के लुक और उनके इस नए राउडी अवतार में वह कितने बड़े दिख रहे हैं, इस पर कमेंट भी की हैं। (Ranbir Kapoor Viral News)

इसी के साथ एक फैन ने लिखा, “वह बहुत बड़े दिख रहे हैं!” जबकि एक अन्य यूजर ने कहा कि अभिनेता रणबीर का ये नया लुक कबीर सिंह के किरदार से कितना ज्यादा मेल खा रहा है, और लिखा, “कबीर सिंह कनेक्शन ???” कबीर सिंह का निर्देशन भी संदीप रेड्डी वांगा ने किया था और इसमें शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने लीड रोल प्ले किया था। जबकि एक अन्य ने फायर इमोटिकॉन्स के साथ कमेंट की, एक फैन ने यह भी लिखा, “तबाही (विनाश) लोड हो रहा है!” (Ranbir Kapoor Viral News)

विगत वर्ष की शुरुआत में, संदीप रेड्डी वांगा ने एसएस राजामौली के साथ एक प्रमोशनल प्रेसवार्ता में रणबीर के कैरेक्टर के विषय में कुछ डिटेल शेयर की थी और कहा था, “मुझे नहीं लगता कि रणबीर का कैरेक्टर कबीर सिंह से थोड़ा भी मेल खाता हैं। आपको कबीर सिंह और एनिमल में रणबीर के किरदारों में कोई समानता नहीं मिलेगी लेकिन हिंसा जरूर है। दोनों फिल्मों के मध्य जो सामान्य होगा वह यह है कि वे कैरेक्टर बेस्ड स्टोरी हैं।” (Ranbir Kapoor Viral News)

आपको बता दें कि ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जनवरी में आउट हुआ था। इसमें रणबीर को खून से सनी सफेद शर्ट पहने, सिगरेट पीते और किसी को घूरते हुए देखा गया था। अपनी बांह के नीचे एक खूनी कुल्हाड़ी ले जाते हुए। जानवर को हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली के पास अभिनेता सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में भी फिल्माया गया है। (Ranbir Kapoor Viral News)

Ranbir spotted shooting for Animal at hospital fans are reminded of Kabir Singh Animal के सेट से वायरल हुई Ranbir Kapoor की वीडियो, हॉस्पिटल में शूटिंग करते आए नजररणबीर को अंतिम बार लव रंजन की रोमांटिक कॉमेडी ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में श्रद्धा कपूर के अपोजिट देखा गया था। यह फिल्म मार्च में रिलीज हुई थी। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 11 दिनों के अंदर इस फिल्म ने तगड़ी कमाई कर सफलता के कई झंडे भी गाड़ दिए हैं। इसी कड़ी में ये फिल्म TJMM 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो चुकी हैं। ‘एनिमल’ 11 अगस्त, 2023 को थिएटर में रिलीज होगी। (Ranbir Kapoor Viral News)