Swelling on Body and Face: शरीर पर सूजन बढ़ाने वाली 5 बीमारिया ! इस कारण अंगों में होने लगती है सूजन, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...

Swelling on Body and Face: 5 diseases that increase swelling on the body! Due to this, swelling starts in the organs, do not forget to ignore it. Swelling on Body and Face: शरीर पर सूजन बढ़ाने वाली 5 बीमारिया ! इस कारण अंगों में होने लगती है सूजन, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...

Swelling on Body and Face: शरीर पर सूजन बढ़ाने वाली 5 बीमारिया !  इस कारण अंगों में होने लगती है सूजन, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...
Swelling on Body and Face: शरीर पर सूजन बढ़ाने वाली 5 बीमारिया ! इस कारण अंगों में होने लगती है सूजन, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...

Swelling on Body and Face :

 

1/6

 

Swelling on Body and Face

आम तौर पर इस तरह की चीजों का हम नजर अंदाज कर देते हैं लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करना भारी भी पड़ सकता है. मेडिकल साइंस की मानें तो शरीर के अंगों में आई सूजन किसी बीमारी का संकेत भी हो सकती है. ऐसे में आज आपको उन बीमारियों के बारे में बताते हैं कि चेहरे या शरीर के अंगों में आई सूजन का क्या मतलब होता है. (Swelling on Body and Face)

2/6

Swelling on Foots  Kidney Disease In Hindi

किडनी से संबंधित बीमारी

किडनी हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करती है, इसमें आई गड़बड़ी के कारण कई बार चेहरे के साथ साथ हाथ पैरों में भी सूजन दिखाई देने लगती है. लिहाजा सूजन के इन संकेतों को गंभीरता से लेकर तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें. (Swelling on Body and Face)

3/6

Swelling on Face  Thyroid In Hindi

थायराइड संबंधित समस्या

थायराइड संबंधित बीमारियों में भी अक्सर हाथ पैरों की सूजन बढ़ने लगती है. आम तौर हम इसे मोटापा मानते हैं. कई बार अचानक से वजन बढ़ना भी किसी बीमारी का संकेत होता है. हाइपोथायराइडिज्म के दौरान गर्दन और पैरों में सूजन बढ़ने लगती है.थायराइड एक ऐसा हार्मोन होता है, जिसके अंडरएक्टिव या ओवरएक्टिव होने पर आपकी परेशानी बढ़ जाती है. (Swelling on Body and Face)

4/6

Heart Disease In Hindi

दिल संबंधित बीमारी

हाथों और जांघों पर दिखने वाली सूजन को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि दिल से संबंधित बीमारी का यह लक्षण होता है. मेडिकल साइंस में ऐसा माना जाता है कि दिल के कमजोर होने पर अक्सर शरीर के अंगों की सूजन बढ़ जाती है, आम तौर यह सूजन हाथ और जांघ पर होती है. (Swelling on Body and Face)

5/6

Stomach Swelling  Liver Disease in Hindi

लीवर संबंधित बीमारी

यदि बिना किसी वजह आपके पेट में सूजन या फिर दर्द की शिकायत होती है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है. कहते हैं कि जब को कोई समस्या आती है तो पेट में सूजन और दर्द की शिकायत होती है. हालांकि कई बार इसके अन्य कारण भी होते हैं लेकिन इसको अनदेखा करना भारी पड़ सकता है. (Swelling on Body and Face)

6/6

Deep vein thrombosis  Deep Vein Thrombosis In Hindi

डीप वेन थ्रोम्बोसिस 

डीप वेन थ्रोम्बोसिस के बारे में कम लोग जानते हैं, इस बीमारी के कारण पैरों में सूजन और दर्द की शिकायत होने लगती है, कई बार इसके कारण पैरों की नसों में खून के थक्के जमने लगते हैं. (Swelling on Body and Face)