Lighting The Stove: सावधान ! ठंड में अंगीठी या हीटर जलाना हो सकता है जानलेवा, इन बातो का रखें खास ध्यान...

Lighting The Stove: Attention! Burning stove or heater in cold can be fatal, take special care of these things... Lighting The Stove: सावधान ! ठंड में अंगीठी या हीटर जलाना हो सकता है जानलेवा, इन बातो का रखें खास ध्यान...

Lighting The Stove: सावधान ! ठंड में अंगीठी या हीटर जलाना हो सकता है जानलेवा, इन बातो का रखें खास ध्यान...
Lighting The Stove: सावधान ! ठंड में अंगीठी या हीटर जलाना हो सकता है जानलेवा, इन बातो का रखें खास ध्यान...

Lighting The Stove :

 

पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। सर्दी से बचने के लिए कोई अंगीठी का सहारा ले रहा है तो कोई हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल कर रहा है । लेकिन, इनके इस्तेमाल में जरा सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है। ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम में सामने आया है। जहां कुछ लोग बंद कमरे में अंगीठी जला कर सोए थे, लेकिन इससे निकलने वाली गैस से दम घुटने से मौत हो गई। अंगीठी जलाने की वजह से ऑक्सीजन की कमी, सांस की बीमारी, स्किन प्रॉब्लम, सिरदर्द, आंखों में दिक्कत और बच्चे और पालतू जानवर के जलने जैसे खतरे रहते हैं. ऐसे में हीटर, ब्लोअर या अंगीठी कुछ भी जलाएं सबसे पहले वेंटिलेशन सुनिश्चित करें. वर्ना इन तीनों से खतरा हो सकता है. (Lighting The Stove)

अंगीठी जलाकर सोने से क्यों मौत होती है?

दरअसल, अंगीठी जलाने के लिए कच्चे कोयले और लड़की का इस्तेमाल होता है. इससे निकलने वाली जहरीली कॉर्बन मोनोऑक्साइड गैस कमरे में मौजूद ऑक्सीजन गैस को रिप्लेस कर देती है. ऐसे में ऑक्सीजन कम होने पर व्यक्ति पहले बेहोश हो जाता है और कॉर्बन मोनोऑक्साइड गैस ज्यादा इनहेल करने पर व्यक्ति की जान चली जाती है. ये गैस जब खून में मिलता है तब हीमोग्लोबिन कम हो जाता है. ऑक्सीजन की सप्लाई भी कम होने लगती है. ऐसे में व्यक्ति की मौत हो सकती है. (Lighting The Stove)

हीटर उपयोग करते वक्त भी रखें सावधानियां:

आपको अपने रूम हीटर को कभी भी लंबे समय तक खुला नहीं छोड़ना चाहिए. कमरे से निकलने या बिस्तर पर जाने से पहले हीटर को हमेशा बंद कर अनप्लग करना याद रखें. बंद कमरों में लंबे समय तक हीटर का उपयोग खतरनाक हो सकता है क्योंकि यह कार्बन मोनोऑक्साइड दिक्कत पैदा कर सकता है. इससे सिरदर्द, चक्कर आना, मतली और कमजोरी हो सकती है. आपको बता दें कि बाज़ार में आजकल कई तरह के रूम हीटर मिलते हैं. इनमें फैन हीटर, ऑयल हीटर, गैस हीटर और इन्फ्रारेड हीटर आदि शामिल है. इनमें से ऑयल हीटर को सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि इससे कमरे में नमी बरकरार रहती है. (Lighting The Stove)

अंगीठी जलाते वक्त रखें ये सावधानियां:

जिस कमरे में अंगीठी जलाई जा रही हो वहां वेंटिलेशन हो.
रातभर कमरे अंगीठी जलाकर ना सोएं.
जहां अंगीठी जल रही हो वहां एक-दो बाल्टी पानी जरूर रखें.
अंगीठी के आसपास केमिकल, प्लास्टिक प्रोडक्ट और कागज जैसी जलने वाली कोई भी चीज न रखें.
जहां अंगीठी जल रही हो वहां जमीन में ना सोएं.
बुजुर्ग या बच्चों के कमरों में अंगीठी न जलाएं. (Lighting The Stove)