Honda e-MTB : Honda की पहली इलेक्ट्रिक साइकिल लांच! सिंगल चार्ज में देगी 150 किलोमीटर की रेंज, कीमत सिर्फ इतनी...
Honda e-MTB: Honda's first electric bicycle launched! Will give a range of 150 kilometers in a single charge, the price is only... Honda e-MTB : Honda की पहली इलेक्ट्रिक साइकिल लांच! सिंगल चार्ज में देगी 150 किलोमीटर की रेंज, कीमत सिर्फ इतनी...




Honda e-MTB :
नया भारत डेस्क : Honda e-MTB के डिजाइन की बात करें तो ये पारंपरिक साइकिलों से काफी अलग है. इसमें हैवी मेटल से बने सिंगल फ्रेम से साइकिल के फ्रंट और रियर पोर्शन को अटैच किया गया है. इसके सिंगल फ्रेम में ही बैटरी को भी जगह दी गई है. यह देखने में काफी हद तक डाउनहिल माउंटेन बाइक की तरह दिखती है. होंडा ईएमटीबी इलेक्ट्रिक साइकिल का डिजाइन पारंपरिक साइकिलों से काफी अलग है. (Honda e-MTB)
इसमें हैवी मेटल से बने सिंगल फ्रेम से साइकिल के फ्रंट और रियर पोर्शन को अटैच किया गया है. इसके सिंगल फ्रेम में ही बैटरी को भी जगह दी गई है. यह देखने में काफी हद तक डाउनहिल माउंटेन बाइक की तरह दिखती है. बताया जा रहा है कि, होंडा ने इसमें ब्रोस मिड-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है और इसका फ्रेम एल्युमिनियम का बना हुआ है. जो कि साइकिल को लाइटवेट रखते हुए बेहतर मजबूती प्रदान करता है. (Honda e-MTB)
होंडा ईएमटीबी इलेक्ट्रिक साइकिल का दमदार मोटर और बैटरी
होंडा मोटर ने इसकी बैटरी को एक बड़ी लिथियम आयरन पैक के साथ जोड़ा है, जो 36वी की पावर को देने में सक्षम है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल की मोटर को बीएलडीसी तकनीक के आधार पर बनाया गया है, जो 250 वॉट की पावर को जेनरेट करने में सक्षम है. इसकी बैटरी 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और फुल चार्ज होने पर करीब 150 किलोमीटर का माइलेज देती है. (Honda e-MTB)
होंडा ईएमटीबी इलेक्ट्रिक साइकिल का माइलेज
होंडा ईएमटीबी इलेक्ट्रिक साइकिल के माइलेज की बात करें, तो दावा यह किया जा रहा है कि यह साइकिल एक बार फुल चार्ज होने के पर करीब 150 किलोमीटर का माइलेज देती है. इसके साथ ही यह साइकिल इस रेंज को सिंगल चार्ज में देने में सक्षम है. इस साइकिल की टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक बताई जा रही है. (Honda e-MTB)
होंडा ईएमटीबी इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत
होंडा ईएमटीबी इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत की बात करें, तो भारत में लॉन्च होने पर इसकी अनुमानित कीमत करीब 30,000 रुपये तक जा सकती है. सबसे बड़ी बात यह भी बताई जा रही है कि ग्राहक इस साइकिल को 2000 रुपये के डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं. कंपनी की ओर से इसे खरीदने के लिए लोन सुविधा भी दी जा सकती है. (Honda e-MTB)