Jamie Lever Video : जैमी लीवर कर रही थीं राखी सावंत की मिमिक्री, तभी पीछे आई असली एंटरटेनमेंट क्वीन, यह देखे विडियो...

Jamie Lever was doing Rakhi Sawant's mimicry, only then came the real entertainment queen, watch this video ... जैमी लीवर कर रही थीं राखी सावंत की मिमिक्री, तभी पीछे आई असली एंटरटेनमेंट क्वीन, यह देखे विडियो...

Jamie Lever Video : जैमी लीवर कर रही थीं राखी सावंत की मिमिक्री, तभी पीछे आई असली एंटरटेनमेंट क्वीन, यह देखे विडियो...
Jamie Lever Video : जैमी लीवर कर रही थीं राखी सावंत की मिमिक्री, तभी पीछे आई असली एंटरटेनमेंट क्वीन, यह देखे विडियो...

Jamie Lever mimics Rakhi Sawant : 

 

जैमी का ये लेटेस्ट वीडियो ताबड़तोड़ वायरल (Jamie Lever & Rakhi Sawant Viral Video) हो रहा है, जिसे फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं। क्लिप में जेमी राखी के स्टाइल की नकल करते हुए कहती हैं, "नमस्कार दोस्तों, मैं राखी। और आज में जिम में आई हूं। और आज में हार्डकोर वर्कआउट करुंगी और ऐसे मजे से वर्कआउट करुंगी ना ... सब को दिखा दूंगी वजन घटा के... चलो, मैं तैयार हूँ।" तभी वीडियो में पीछे से राखी दिखाई देती हैं और कहती हैं, "नमस्ते डुप्लीकेट, ये ओरिजिनल है। चलो वर्कआउट्स करते हैं।" जेमी राखी को अपने साथ देख रोमांचित हो जाती हैं साथ ही हैरान भी। उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, "लेट्स DO WORKOUTSssss ft @ rakhisawant2511"  (Jamie Lever Video)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली जैमी (Jamie Lever Video) आए दिन नए नए वीडियोज साझा करती देखी जाती हैं, जिसमें वो अलग अलग सेलेब्स की नकल उतारती हैं। इस बार वो राखी सावंत (Jamie Lever mimics Rakhi Sawant) की मिमिक्री कर रही थीं, जब वो रंगे हाथों पकड़ी गईं। 

वीडियो को जैमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है, जिसे कई सेलेब्स ने भी पसंद किया है और इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। निकोल कॉन्सेसाओ ने लिखा, "इसने मेरे दिमाग को उड़ा दिया, ओएमजी।" भक्तयार ईरानी ने लिखा, "चलो गोस टॉस डूस वर्कआउट्स।" विवेक दहिया लिखा हाहाहाह, अमृता राव, अनीता राज और गीता कपूर जैसे अन्य सेलेब्स भी वीडियो देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए हैं। (Jamie Lever Video)