Randeep Hooda Danced on Sapna Chaudhary's Song : रणदीप हुड्डा ने पत्नी संग सपना चौधरी के गाने पर दिखाया कुर्ताफाड़ डांस, लचकाई कमरिया...- देखें विडियो...
Randeep Hooda Danced on Sapna Chaudhary's Song: Randeep Hooda along with his wife showed kurtafaad dance, lachkai kamariya on Sapna Chaudhary's song...- watch video... Randeep Hooda Danced on Sapna Chaudhary's Song : रणदीप हुड्डा ने पत्नी संग सपना चौधरी के गाने पर दिखाया कुर्ताफाड़ डांस, लचकाई कमरिया...- देखें विडियो...




Randeep Hooda Danced on Sapna Chaudhary's Song :
नया भारत डेस्क : रणदीप हुड्डा और एक्ट्रेस लिन लैशराम की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई है। इसके बाद दोनों के रिसेप्शन की भी खूब चर्चा रही। अब दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मणिपुर रीति-रिवाजों में हरियाणवी मिश्रण देखने को मिल रहा है। रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी दोनों ही हरियाणवी गाने पर डांस करते दिख रहे हैं। (Randeep Hooda Danced on Sapna Chaudhary's Song)
रणदीप हुड्डा ने सपना चौधरी के गाने पर किया डांस
सामने आए वीडियो रणदीप हुड्डा सपना चौधरी के गाने पर डांस कर रहे हैं। इस डांस में उनकी पत्नी भी उनका साथ दे रही हैं। दोनों ही हरियाणवी स्टाइल में ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। सपना चौधरी के पॉपुलर गाने 'तेरी आंखा का यो काजल...' के स्टेप करते वीडियो में रणदीप दिख रहे हैं। उनका डांस स्टाइल पूरी तरह से बाराती और कुर्ताफाड़ है। (Randeep Hooda Danced on Sapna Chaudhary's Song)
इस दौरान लिन लैशराम के घरवाले के घर वाले भी उनके साथ डांस करते दिख रहे हैं। जहां रणदीप बिल्कुल कैजुल अवतार में ट्राउजर शर्ट के साथ चप्पल पहने दिख रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी ने वाइट शर्ट को ब्लैक पैंट के साथ पेयर किया है। लिन और रणदीप की केमिस्ट्री देखने लायक है। दोनों का पूरी तरह से मस्ती मूड में दिख रहे हैं। (Randeep Hooda Danced on Sapna Chaudhary's Song)
यहां देखें वीडियो-