Aamir Khan की बेटी आइरा खान ने बिकिनी में परिवार संग मनाया बर्थडे, हैरान लोग बोले- पापा के सामने ऐसे कपड़े...

Aamir Khan's daughter Aira Khan celebrated her birthday with family in a bikini, surprised people said - such clothes in front of father... Aamir Khan की बेटी आइरा खान ने बिकिनी में परिवार संग मनाया बर्थडे, हैरान लोग बोले- पापा के सामने ऐसे कपड़े...

Aamir Khan की बेटी आइरा खान ने बिकिनी में परिवार संग मनाया बर्थडे, हैरान लोग बोले- पापा के सामने ऐसे कपड़े...
Aamir Khan की बेटी आइरा खान ने बिकिनी में परिवार संग मनाया बर्थडे, हैरान लोग बोले- पापा के सामने ऐसे कपड़े...

Aamir Khan :

 

नया भारत डेस्क :  बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान आज कल खबरों में छाए हुए हैं। हाल ही में एक्टर अपनी बेटी आइरा खान का बर्थडे मनाते नजर आए। जिसमे इरा अपने पापा और परिवार के साथ जन्मदिन मनाती नजर आ रही है. दरअसल इरा अपना 25 वां जन्मदिन मना रही थी. इस दौरान इरा केक पर लगी मोमबत्तियां बुझाते हुएतस्वीर जैसे-जैसे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, वैसे वैसे इन्हें ट्रोल करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. लोग ये देखकर हैरान है कि टू-पीस में परिवार के साथ बर्थडे कौन सेलिब्रेट करता है.

बता दे की आइरा केक काटते वक्त खुद बिकिनी पहने नजर आ रही हैं, तो वहीं आमिर भी शर्टलेस खड़े थे. इस बीच आमिर की लाडली को टू-पीस में देख लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया था. आइरा की तस्वीर पर किसी ने लिखा, 'ये क्या, बिकिनी में परिवार के साथ कौन बर्थडे मनाता है?'।

तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'इतने अमीर हो, कपड़े खरीदने के पैसे नहीं हैं क्या, जो ऐसे बर्थडे मना रहे हो'। दूसरे ने पूछा कि घर पर ये लोग कपड़े नहीं पहनते क्या? किसी ने ऐतराज जाहिर करते हुए लिखा 'पापा के सामने ऐसे कपड़े' हाल ही में उन्होंने मेंटल हेल्थ और अपनी बीमारी को लेकर इरा ने खुलासा भी किया था.