Salman Aishwarya Pic: बड़े ही लम्बे समय के बादएक साथ दिखे सलमान खान और ऐश्वर्या राय, नज़ारा देख फैन्स बोले-...
Salman Aishwarya Pic: Salman Khan and Aishwarya Rai seen together after a long time, fans said after seeing the scene-... Salman Aishwarya Pic: बड़े ही लम्बे समय के बादएक साथ दिखे सलमान खान और ऐश्वर्या राय, नज़ारा देख फैन्स बोले-...




Salman Aishwarya Pic Viral :
नया भारत डेस्क : बॉलीवुड की एक्ट्रेस ऐश्वर्या और एक्टर सलमान खान हमेशा ही सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। उनकी कोई फिल्म या प्रोजेक्ट आने वाला हो या नहीं लेकिन वह हमेशा मीडिया की चर्चा का हिस्सा रहते हैं। फैंस उन्हें जहां भी देखते हैं वहां पर हुजूम लगा हुआ दिखाई देता है और हर कोई उनकी एक झलक पाने को बेताब रहता है।(Salman Aishwarya Pic Viral)
इस अंदाज में नजर आए सलमान खान
पिछले दिनों सलमान खान को अंबानी फैमिली के कल्चरल सेंटर के इवेंट में स्पॉट किया गया इस दौरान वह डार्क ग्रीन रंग के सूट में बहुत ही स्टाइलिश लग रहे थे। इस आउटफिट को उन्होंने ब्लैक रंग की शर्ट के साथ कैरी किया हुआ था और हर बार की तरह इस बार भी उनका दबंग अवतार फैंस का दिल जीत रहा है। (Salman Aishwarya Pic Viral)
इन सभी के बीच सलमान खान की कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। दरअसल इस इवेंट में बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय भी स्टाइलिश अंदाज में अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ पहुंची थी। इवेंट के दौरान की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें सलमान और ऐश्वर्या एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं और यही फैंस के बीच चर्चा का विषय है। (Salman Aishwarya Pic Viral)
इस अंदाज में दिखी ऐश्वर्या राय
NMACC के इस इवेंट में ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरत बेटी आराध्या बच्चन के साथ पहुंची थी। दोनों मां बेटी ने मीडिया के सामने पोज भी दिए और इस बार भी दोनों की खूबसूरती देखने लायक थी। ऐश्वर्या ने जहां ब्लैक रंग का सूट पहन रखा था तो वहीं आराध्या भी इंडियन आउटफिट में अपनी क्यूट स्माइल के साथ बहुत खूबसूरत लग रही थी। (Salman Aishwarya Pic Viral)
साथ दिखे Salman Aishwarya
अंबानी परिवार के इवेंट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान और नीता अंबानी हॉलीवुड के स्पाइडर मैन टॉम हॉलैंड के साथ तस्वीरें क्लिक करवाते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को जब ध्यान से देखा जाएगा तो फ्रेम में ऐश्वर्या भी अपनी बेटी आराध्या के साथ दूसरी और खड़ी हुई नजर आ रही है। (Salman Aishwarya Pic Viral)
तस्वीर के एक साइड सलमान खान खड़े हुए हैं और दूसरी और ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ चलती हुई जा रही है। सोशल मीडिया पर आने के बाद इस तस्वीर ने धमाल मचा दिया है और हर जगह इस बारे में चर्चा की जा रही है। लोगों का कहना है कि अलग-अलग कोने में ही सही लेकिन एक बार फिर ऐश्वर्या और सलमान को एक फ्रेम में देखकर उन्हें खुशी हो रही है, वहीं कुछ लोग इस बात से हैरान भी नजर आ रहे हैं। (Salman Aishwarya Pic Viral)
[removed][removed]