Aashram 3 : खुल गया 'एक बदनाम आश्रम' की काली करतूतों का पोल! ईशा गुप्ता ने किया बड़ा खुलासा, ...

Aashram 3: The black deeds of 'A Badnaam Ashram' exposed! Esha Gupta made a big disclosure... Aashram 3 : खुल गया 'एक बदनाम आश्रम' की काली करतूतों का पोल! ईशा गुप्ता ने किया बड़ा खुलासा ...

Aashram 3 : खुल गया 'एक बदनाम आश्रम' की काली करतूतों का पोल! ईशा गुप्ता ने किया बड़ा खुलासा, ...
Aashram 3 : खुल गया 'एक बदनाम आश्रम' की काली करतूतों का पोल! ईशा गुप्ता ने किया बड़ा खुलासा, ...

web series aashram-3 :

 

वेब सीरीज Aashram 3 को शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है. इस सीरीज में अपने बोल्ड अंदाज के लिए एक्ट्रेस Esha Gupta एक बार फिर चर्चा में छाई हुई है. बाबा निराला का रोल निभाने वाले बॉबी देओल के साथ इंटीमेट सीन देने को लेकर भी वो लगातार सुर्खियों का हिस्सा है. जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने इंटीमेट सीन्स को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने सभी के साथ शेयर किया है कि वो किस तरह से शूट करती हैं.

मीडिया ये बात करते हुए Esha Gupta ने कहा कि ‘कंफर्टेबल और अनकंफर्टेबल जैसा कुछ भी नहीं है, वो भी तब जब आपने करीब 10 साल इंडस्ट्री में हो चुके हैं. लोगों को लगता है कि इस तरह से इंटीमेट सीन देने में किसी तरह की दिक्कत होती है, लेकिन ऐसा तब तक है जब तक वो आपकी लाइफ में इससे कोई दिक्कत ना हो. हम लोग इसे लेकर बहुत ओपन हैं. मेरे लिए भी इस तरह का सीन देना मुश्किल तब होता, अगर मैं पहली बार इस तरह का शूट कर रही होती. लेकिन जब आप किसी बेहतरीन एक्टर के साथ इस तरह का सीन कर रहे हो तो कोई भी दिक्कत नहीं होती है. इसलिए मुझे लगता है कि ये इंटीमेसी को लेकर नहीं है. ये बस इतना है कि आप इससे खुश हैं या फिर नहीं. (web series aashram-3)

सोनिया के रोल में नजर आ रही ईशा गुप्ता

‘Aashram 3’ वेब सीरीज में Esha Gupta सोनिया के किरदार में नजर आ रही है. सोनिया बाबा निराला की इमेज बिल्डिंग का काम कर रही है. इस वेब सीरीज के ट्रेलर के बाद से ही फैंस ईशा गुप्ता को इस वेब सीरीज में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. ये वेब सीरीज 3 जून को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो गई है. (web series aashram-3)

बॉबी देओल ने किया ये पोस्ट

‘Aashram 3’ वेब सीरीज में बाबा निराला का रोल निभाने वाले बॉबी देओल और ईशा गुप्ता ने सीरीज को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. बॉबी देओल ने कैप्शन में लिखा- ‘खुल चुके हैं आश्रम के दरवाजे फिर एक बार.’ (web series aashram-3)

किस पर आधारित है ‘आश्रम 3’?

‘आश्रम 3’ वेब सीरीज काल्पनिक शहर काशीपुर पर आधारित है, जिसकी कहानी ड्रग्स, दुष्कर्म और राजनीति के इर्द गिर्द घूमती है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे बाबा लोगों को अपने आश्रम से जुड़े रहने के लिए उकसाता है. इस वेब सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है. (web series aashram-3)

पहले और दूसरे सीजन में क्या दिखाया गया

‘आश्रम’ के पहले सीजन में दर्शकों ने देखा कि पम्मी और उसके परिवार का बाबा निराला ने भरोसा जीता, जिसके बाद दूसरे सीजन में बाबा की करतूतें पम्मी और उसके परिवार के सामने आ गईं. लेकिन इतने कुकर्मों के बाद भी बाबा पर किसी भी तरह की कोई आंच नहीं आई, वह हर बार किसी न किसी तरह से बच जाता था.

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस वेब सीरीज का तीसरा पार्ट इसकी कहानी को किस ओर मोड़ता है, क्योंकि इस बार इसमें कई नए पात्रों की भी एंट्री होने वाली है. आश्रम के सभी सीजन्स को जाने माने निर्देशक प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया है. सीरीज में बॉबी देओल के अलावा त्रिधा चौधरी, चंदन रॉय, दर्शन कुमार और ईशा गुप्ता जैसे स्टार्स अभिनय करते हुए नजर आएंगे. (web series aashram-3)