E-Scooter: देश का पहला " Made-in-India" इलेक्बिट्नारिक स्कूटर लाँच, चार्ज किये ये ई-स्कूटी चलेगी 100 KM, छोटे व्यापारियों की हो रही मौज, जानें कीमत....

E-Scooter: Country's first "Made-in-India" electric scooter launched, this e-scooty will run 100 KM on charge, small businessmen are having fun, know the price.... E-Scooter: देश का पहला " Made-in-India" इलेक्बिट्नारिक स्कूटर लाँच, चार्ज किये ये ई-स्कूटी चलेगी 100 KM, छोटे व्यापारियों की हो रही मौज, जानें कीमत....

E-Scooter: देश का पहला
E-Scooter: देश का पहला " Made-in-India" इलेक्बिट्नारिक स्कूटर लाँच, चार्ज किये ये ई-स्कूटी चलेगी 100 KM, छोटे व्यापारियों की हो रही मौज, जानें कीमत....

E-Scooter :

 

नया भारत डेस्क : पेट्रोल के तेजी से बढ़ रहे दाम के बाद अब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. इसी को लेकर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एक के बाद एक नई कंपनियों की एंट्री हो रही है. अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप कंपनी बाज बाइक्स ने भी एंट्री कर ली है कंपनी ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 35 हजार रुपए होगी. इसमें बैटरी स्वैपिंग की सुविधा मिलेगा यानी बैटरी स्वैपिंग स्टेशन से बैटरी को बदलकर नॉनस्टॉप सफर कर पाएंगे. (E-Scooter)

इस जबरदस्त E-Scooter के क्या हैं फीचर्स

बाज ई-स्कूटर को IIT-दिल्ली स्थित ईवी स्टार्ट-अप द्वारा डिजाइन और डेवलप किया गया है. बाज इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में एल्युमिनियम केसिंग में फिट लिथियम-ऑयन सेल से लैस पॉड्स दिए हैं. इसका कुल वजन 8.2 किलोग्राम है. इसकी एनर्जी डेंसिटी 1028Wh है. यह IP68 रेटेड है, जिसका मतलब है कि यह वाटरप्रूफ और स्प्लैश प्रूफ है. (E-Scooter)

स्कूटर में एक ऐसा सेफ्टी फीचर भी है, जो आग लगने, पानी भरने या इसी तरह की स्थिति का पता लगाकर राइडर को अलर्ट कर देता है. इसमें फाइंड माई स्कूटर बटन भी दिया गया है. जिसकी मदद से आप इसे पार्किंग में आसानी से लोकेट कर सकते हैं. स्कूटर पूरी तरह से कीलैस है. (E-Scooter)