SBI Alert: SBI खाताधारक ध्यान देकर पढ़ ले ये खबर, बैंक ने जारी की है नई चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला...

SBI Alert: SBI account holders should read this news carefully, the bank has issued a new warning, know what is the whole matter… SBI Alert: SBI खाताधारक ध्यान देकर पढ़ ले ये खबर, बैंक ने जारी की है नई चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला...

SBI Alert: SBI खाताधारक ध्यान देकर पढ़ ले ये खबर, बैंक ने जारी की है नई चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला...
SBI Alert: SBI खाताधारक ध्यान देकर पढ़ ले ये खबर, बैंक ने जारी की है नई चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला...

BIg Alert For SBI customers :

 

नया भारत डेस्क : अगर आपका भी है खाता एसबीआई बैंक में है तो ये खबर आपके लिए है। आपके पास बैंक के नाम पर कई फेक कॉल आ सकते हैं तो आपको इसके लिए सावधान रहने की जरूरत है.भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहकों के लिए एक चेतावनी आयी है. दरअसल एक फर्जी SMS प्रसारित हो रहा है जिसमें एसबीआई खाताधारकों को अपना पैन नंबर अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है ताकि उनके खाते को ब्लॉक होने से बचाया जा सके.

SBI Alert : यहां State Bank Of India (SBI) के ग्राहकों के लिए एक चेतावनी है. एक फर्जी SMS प्रसारित हो रहा है जिसमें SBI खाताधारकों को अपना पैन नंबर अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है ताकि उनके खाते को ब्लॉक होने से बचाया जा सके. इसकी जानकारी देते हुए पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट किया, ‘एसबीआई के नाम से जारी किया गया एक फेक मैसेज ग्राहकों से अपना पैन नंबर अपडेट करने को कह रहा है ताकि उनका अकाउंट ब्लॉक न हो जाए.’ (BIg Alert For SBI customers)

वायरल हो रहा फेक मैसेज :

मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है. मैसेज में लिखा है, ‘प्रिय ग्राहक, आपका SBI YONO खाता आज बंद हो गया, अभी संपर्क करें और अपना पैन नंबर विवरण अपडेट करें.’ पीआईबी ने आगे चेतावनी दी है कि लोगों को अपने व्यक्तिगत या बैंकिंग विवरण शेयर करने के लिए कहने वाले ईमेल/एसएमएस का जवाब कभी नहीं देना चाहिए. साथ ही, पीआईबी ने लोगों को ऐसे फर्जी संदेशों की रिपोर्ट [email protected] पर करने की भी सलाह दी. (BIg Alert For SBI customers)

यहां करे शिकायत :

अपने व्यक्तिगत या बैंकिंग डिटेल्स शेयर करने के लिए कहने वाले ईमेल/एसएमएस का जवाब कभी भी [email protected] पर न दें. इसने यह भी कहा कि बैंक कभी भी संदेशों के माध्यम से व्यक्तिगत विवरण नहीं मांगता है. (BIg Alert For SBI customers)

साथ ही, वित्त मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि एसबीआई को 9 से 15 नवंबर तक अपनी 29 अधिकृत शाखाओं के माध्यम से चुनावी बांड जारी करने और भुनाने के लिए अधिकृत किया गया था. मंत्रालय ने एक रिपोर्ट में लाइव मिंट के हवाले से कहा है, ‘भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को बिक्री के XXIII चरण में अधिकृत किया गया है. अपनी 29 अधिकृत शाखाओं के माध्यम से चुनावी बांड जारी करने और भुनाने के लिए (संलग्न सूची के अनुसार) w.e.f. 09.11.2022 से 15.11.2022 तक.’(BIg Alert For SBI customers)