Swadesh Store : Reliance Retail ने खोला अपना पहला ‘Swadesh’ स्टोर! कारीगरों और शिल्पकारों को मिलेगा रोजगार, जाने क्या होगा खास...
Swadesh Store: Reliance Retail opened its first ‘Swadesh’ store! Artisans and craftsmen will get employment, know what will be special... Swadesh Store : Reliance Retail ने खोला अपना पहला ‘Swadesh’ स्टोर! कारीगरों और शिल्पकारों को मिलेगा रोजगार, जाने क्या होगा खास...
Swadesh Store :
नया भारत डेस्क : रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने तेलंगाना में रिलायंस रिटेल के पहले ‘स्वदेश’ स्टोर का उद्घाटन किया। (Swadesh Store)
20 हजार वर्ग फुट में फैला है स्टोर
यह स्वदेश स्टोर हैदराबाद के जुबली हिल्स में 20,000 वर्ग फुट में फैला है। रिलायंस का यह स्वदेश स्टोर भारतीय कला और शिल्प को समर्पित है।
क्या है इसका उद्देश्य?
स्वदेश स्टोर का उद्देशय भारत की सदियों पुरानी कला और शिल्प को वैश्विक स्तर पर ले जाना है। आप इस स्टोर से पारंपरिक कलाकारों और कारीगरों के उत्पाद व शिल्प खरीद सकते हैं। (Swadesh Store)
कारीगरों और शिल्पकारों के लिए आमदनी का जरिया- नीता अंबानी
नीता अंबानी ने कहा कि यह स्टोर भारत की सदियों पुरानी कला को दुनिया के सामने रखने का मंच तो है ही साथ ही यह कारीगरों और शिल्पकारों के लिए आमदनी का जरिया भी है। स्वदेश स्टोर में हस्त शिल्प के अलावा हस्त निर्मित खाद्य वस्तुएं व कपड़े जैसे उत्पाद भी आप खरीद सकते हैं। (Swadesh Store)
उद्घाटन के मौके पर नीता अंबानी ने कहा कि
स्वदेश भारत की पारंपरिक कला और कारीगरों को बचाने और उन्हें आगे बढ़ाने की एक विनम्र पहल है। इसमें ‘मेक इन इंडिया’ की भावना निहित है और यह हमारे कुशल कारीगरों और शिल्पकारों के लिए सम्मान के साथ जीविका चलाने का साधन बनेगा। वे वास्तव में हमारे देश का गौरव हैं, और स्वदेश के माध्यम से हम उन्हें वह वैश्विक पहचान दिलाने की कोशिश करेंगे, जिसके वे हकदार हैं। हम भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका और यूरोप में भी स्वदेश का विस्तार करने का प्रयास करेंगे। (Swadesh Store)
हाल ही लॉन्च हुए NMACC में भी बना है स्वदेश एक्सपीरियंस जोन
आपको बता दें कि मुंबई में अभी हाल ही में लॉन्च हुए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में स्वदेश एक्सपीरियंस जोन बनाया गया है। यहां भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय मेहमान, कारीगरों को काम करते हुए देख सकते हैं, उनसे बातचीत कर सकते हैं और साथ ही खरीददारी भी सकते हैं। (Swadesh Store)
Sandeep Kumar
