Aadhaar Update: अलर्ट! करोड़ों आधार कार्ड धारक ध्यान दें, Aadhaar में फटाफट करें ये काम नहीं तो मिलना बंद हो जाएगा सरकारी स्कीम का लाभ....

Aadhaar Update: Alert! Crores of Aadhaar card holders should pay attention, do this work quickly in Aadhaar, otherwise you will stop getting the benefits of the government scheme... Aadhaar Update: अलर्ट! करोड़ों आधार कार्ड धारक ध्यान दें, Aadhaar में फटाफट करें ये काम नहीं तो मिलना बंद हो जाएगा सरकारी स्कीम का लाभ....

Aadhaar Update: अलर्ट! करोड़ों आधार कार्ड धारक ध्यान दें, Aadhaar में फटाफट करें ये काम नहीं तो मिलना बंद हो जाएगा सरकारी स्कीम का लाभ....
Aadhaar Update: अलर्ट! करोड़ों आधार कार्ड धारक ध्यान दें, Aadhaar में फटाफट करें ये काम नहीं तो मिलना बंद हो जाएगा सरकारी स्कीम का लाभ....

Aadhaar Update :

 

नया भारत डेस्क : देश में आधार कार्ड धारक  लोगों के लिए एक जरुरी खबर है. अगर आपको किसी सरकारी या गैर सरकारी योजना का लाभ मिलता है तो उसे जारी रखने के लिए आधार कार्ड में POI और POA हमेशा अपडेटेड रखें. आज के समय में बिना आधार (Aadhaar) के किसी भी सरकारी योजना (Government Schemes) का लाभ लेने में परेशानी उठानी पड़ सकती है. इसलिए आधार जरूरी हो गया है और साथ ही ये हमारी पहचान का एक अहम दस्तावेज भी बन गया है. किसी भी नागरिक को उसके पूरे जीवन काल में एक ही बार आधार नंबर जारी किया जाता है. हालांकि, इसके जारी होने के बाद भी अपडेट कराया जा सकता है. नागरिकों को आधार जारी करने का काम UIDAI करती है. किसी भी सरकारी स्कीम का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि आपके आधार में ‘POI’ और ‘POA’ हमेशा अपडेट रहे. हाल ही में इस संबंध में UIDAI ने एक ट्वीट किया है. (Aadhaar Update)

25 रुपये में करा सकते हैं अपडेट

UIDAI ने ट्वीट कर लिखा- ‘विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं का बेनिफिट उठाने के लिए हमेशा अपने ‘POI’ और ‘POA’ डॉक्यूमेंट को अपने आधार में अपडेट रखें. आधार में ‘POI’ और ‘POA’ डॉक्यूमेंट को अपडेट करने के लिए ऑनलाइन 25 रुपये का शुल्क लगेगा. वहीं, ये काम अगर आप ऑफलाइन करवाते हैं, तो आपको 50 रुपये देने होंगे.’ (Aadhaar Update)

ऐसे प्रूफ की जरूरत पड़ती है

‘POI’ और ‘POA’ को प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ ऐड्रेस भी कहा जाता है. इसे अपडेट करने के लिए ऐसे डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है, जिसमें नाम और फोटो दोनों हो. पैन कार्ड, ई-PAN, राशन कार्ड, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्यूमेंट्स की मदद से इसे अपडेट किया जा सकता है. (Aadhaar Update)

बायोमेट्रिक अपडेट के लिए शुल्क

इसके अलावा आप अपने आधार में आसानी से डेमोग्राफिक विवरण (नाम, पता, जन्म की तारीख, लिंग, मोबाइल व ईमेल) 50 रुपये का शुल्क देकर अपडेट करवा सकते हैं. बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आपको 100 रुपये का भुगतान करना होगा. आप ऑनलाइन भी नाम पता अपडेट करवा सकते हैं, लेकिन बायोमेट्रिक अपडेट पास के आधार केंद्र में जाना होगा. हाल ही में UIDAI ने आधार को हर 10 साल पर अपडेट कराने को कहा है. (Aadhaar Update)

आधार में कितनी बार बदलवा सकते हैं नाम

आधार कार्ड में 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या होती है, जिससे संबंधित नागरिक की जानकारियों का पता चलता है. इसमें एड्रेस, माता-पिता का नाम, उम्र समेत कई डिटेल्स मौजूद होते हैं. UIDAI ने किसी भी आधारकार्ड होल्डर के लिए नाम बदलने के लिए लिमिट तय कर रखी है. (Aadhaar Update)