RATION CARD: राशन कार्डधारकों को लगा बड़ा झटका, अब नहीं मिलेगा फ्री राशन, जाने इसके पीछे की वजह....
RATION CARD: Ration card holders got a big shock, now they will not get free ration, know the reason behind this.... RATION CARD: राशन कार्डधारकों को लगा बड़ा झटका, अब नहीं मिलेगा फ्री राशन, जाने इसके पीछे की वजह....




RATION CARD UPDATE :
नया भारत डेस्क : केंद्र सरकार की तरफ से करोड़ों कार्डधारकों को फ्री राशन (Ration Card Update) की सुविधा दी जा रही है. केंद्र व राज्य सरकारे लंबे समय से राशन कार्डधारकों के लिए नई-नई सुविधाएं चला रही है, जिसका असर लोगों के चेहरे पर देखने को मिल रहा है। अगर आप गरीबी श्रेणी में आते हैं और आपके पास राशन कार्ड नहीं तो फिर चिंता ना करें, क्योंकि सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। (RATION CARD UPDATE)
आपके पास राशन कार्ड नहीं तो तुरंत बनवा सकेंगे, क्योंकि सरकार अब जल्द ही यह प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। प्रशासनिक जांच में अपात्रों के राशन कार्ड रद्द किया जाएगा, जिसके बार लोगों को कार्ड बनवाने का मौका आसानी से मिल जाएगा।
आपूर्ति विभाग अलग जगह पर जाकर राशन कार्डों की जांच करने का काम किया जाएगा। अगर आपने यह काम समय रहते नहीं कराया तो फिर दिक्कतों का सामना करना होगा। वैसे भी लंबे समय से राशन कार्डधारकों को फ्री अनाज की सुविधा दी जा रही है, जो हर किसी को राहत प्रदान करने का काम करेगी। (RATION CARD UPDATE)
सरकार यहां बनाएगी नए राशन कार्ड
दिल्ली एनसीआर में शामिल गाजियाबाद जिले में पुराने कार्डधारकों की जांच का अभियान चलाया जा रहा है। जांच में अपात्र लोगों के राशन कार्ड काटने का काम किया जाएगा, जबकि नए लोगों के इस अभियान से जोड़ा जाएगा।
इस प्रकार के रिक्त हुए कार्ड के कारण नए लोगों के नाम जल्द ही जोड़ने का काम किया जाएगा। अगर आप गरीबी श्रेणी में आते हैं राशन कार्ड पास में नहीं तो फटाफट यह काम करने का सपना साकार कर सकते हैं जो हर किसी का दिल जीत लेगा।
यहां पहले पुराने राशन कार्ड को रद्द किया जाएगा, जिसके बाद उसी हिसाब से नए पात्रों को जोड़ने का प्रयास है। इससे ऐसे लोगों को झटका लगना तय माना जा रहा है जो गलत जानकारी देकर खाद्य आपूर्ति विभाग को चूना लगाने का काम कर रहे हैं। (RATION CARD UPDATE)
जानिए किन लोगों के राशन कार्ड होंगे कैंसिल
सरकार किन लोगों के राशन कार्ड रद्द करेगी यह जानना बहुत ही जरूरी है। इसमें अचल संपत्ति खरीदने पर आयकर दाता, स्थान छोड़कर जाने पर, चार पहिया वाहन वाले व्यक्ति का राशन कार्ड कैंसिल करने का काम किया जाएगा। इन दिनों भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रशासन अलग-अलग स्थान पर शिविरों का आयोजन करने का काम केरगा। (RATION CARD UPDATE)