Traffic Challan : अब कैमरा भी नहीं काट पाएगा आपका चालान, आज ही अपने मोबाइल में डाउनलोड करें ये ऐप, ऐसे करता है काम...

Traffic Challan: Now even the camera will not be able to cut your challan, download this app in your mobile today, this is how it works... Traffic Challan : अब कैमरा भी नहीं काट पाएगा आपका चालान, आज ही अपने मोबाइल में डाउनलोड करें ये ऐप, ऐसे करता है काम...

Traffic Challan : अब कैमरा भी नहीं काट पाएगा आपका चालान, आज ही अपने मोबाइल में डाउनलोड करें ये ऐप, ऐसे करता है काम...
Traffic Challan : अब कैमरा भी नहीं काट पाएगा आपका चालान, आज ही अपने मोबाइल में डाउनलोड करें ये ऐप, ऐसे करता है काम...

Traffic Challan :

 

नया भारत डेस्क : भारत में हर साल ओवरस्पीड की वजह से कई सड़क हादसे देखने को मिलते हैं। हजारों लोग अपनी जान गंवा देते हैं। ऐसे हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ओवरस्पीड का ध्यान रखने और ट्रैफिक रूल्स फॉलो करवाने के लिए कई तरह के एक्शन लेती है। ओवरस्पीड को रोकने के लिए पुलिस सड़कों पर ओवरस्पीड कैमरा लगाकर रखती है। (Traffic Challan)

Radarbot ऐप से नहीं कटेगा चालान

iOS (iPhone) यूजर्स के लिए App Store पर ये ऐप मौजूद है। इससे Speed camera navigate आसानी से नेविगेट किया जा सकता है। कंपनी दावा करती है कि ये ऐप GPS के जरिए काम करता है। स्पीड कैमरा आने से पहले ही ये ऐप नोटिफिकेशन देना शुरू कर देता है। साथ ही ये ट्रैफिक लाइट पर भी पैनी नजर बनाए रखता है। ये ऐप रोड पर एवरेज स्पीड की जानकारी भी देता है। कंपनी का दावा है कि इसे किसी भी देश में इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी विदेश यात्रा करने वालों के लिए भी ये ऐप बराबर काम करता है। (Traffic Challan)

Waze

Waze भी Map और स्पीड कैमरा डिटेक्टर ऐप है। यह पहले ही यूजर को नोटिफिकेशन देकर सतर्क कर देता है। कंपनी दावा करती है कि इससे ट्रैफिक वाले रोड, बंद रोड की जानकारी भी मिलती है। ड्राइवर्स को ट्रैफिक और रूट को लेकर अपडेट जानकारी मिलती रहती है। ये ऐप Google और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है। Android यूजर्स के लिए ये ऐप पूरी तरह फ्री है और इसे करोड़ों यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। (Traffic Challan)