3-in-1 insurance: अब एक साथ मिलेगा investment, life और Health Insurance, एक पॉलिसी में ट्रिपल धमाका, जाने कैसे उठायें लाभ...
3-in-1 insurance: Now investment, life and health insurance will be available together, triple bang in one policy, know how to avail... 3-in-1 insurance: अब एक साथ मिलेगा investment, life और Health Insurance, एक पॉलिसी में ट्रिपल धमाका, जाने कैसे उठायें लाभ...




3-in-1 insurance :
नया भारत डेस्क : खुशखबरी! अब आपको अलग-अलग पॉलिसी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब बीमा कंपनियां आपको एक ही पॉलिसी में तीनों का लाभ देने जा रही हैं. बीमा नियामक IRDA ने सभी बीमा कंपनियों को कॉम्बो पॉलिसी लाने की मंजूरी दे दी है. यानी अब आपके सामने कई ऐसी पॉलिसी आने वाली हैं, जिनमें आपको एक साथ कई फायदे मिलेंगे. (3-in-1 insurance)
बीमा उत्पाद जहां जीवन बीमा प्रमुख बीमाकर्ता के रूप में कार्य करता है. इस कदम से ग्राहकों को एक ही पॉलिसी के तहत व्यापक बीमा कवरेज खरीदने की अनुमति मिलेगी, क्योंकि बीमाकर्ता अब कई सेवाओं को बंडल कर सकते हैं. नियामक ने कहा कि कॉम्बो उत्पाद पेश करने वाली बीमा कंपनियों को आईआरडीएआई द्वारा निर्धारित मौजूदा मानदंडों का पालन करना होगा. (3-in-1 insurance)
क्या होगा फायदा?
आने वाली 3 इन 1 पॉलिसी के कॉम्बो ऑफर को लेकर इस क्षेत्र के अनुभवी लोगों का कहना है कि कॉम्बो ऑफर लॉन्च करने के लिए कंपनियों को कम खर्च करना होगा. यानी पॉलिसी प्रबंधन की लागत भी कम हो गई है. जिसका फायदा कंपनियां भी अपने ग्राहकों को दे सकती हैं. कॉम्बो पॉलिसी में प्रीमियम राशि कम हो सकती है. यानी सामान्य पॉलिसी धारकों को भी कम प्रीमियम चुकाने का फायदा मिल सकता है. (3-in-1 insurance)
जारी सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि नियामक ने यूलिप के लिए अलग फंड पहचान संख्या (एसएफआईएन) निकासी प्रक्रिया को भी खत्म करने का फैसला किया है. बीमा कंपनियों को अभी भी समय-समय पर संशोधित आईआरडीएआई (निवेश) विनियम, 2016 के विनियमन 9 के अनुसार प्रत्येक अलग किए गए फंड और यूनिट-लिंक्ड बीमा योजनाओं के प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) के लिए सभी विवेकपूर्ण मानदंडों का पालन करना होगा. (3-in-1 insurance)