Vivo T1 Review In Hindi: जल्द आ रहा Vivo T1 5G सीरीज स्मार्टफोन, 'T1' से ज्यादा तगड़े होंगे फीचर्स, पहले सेल में मिलेगा इतना डिस्काउंट, देखे पूरी डिटेल्स...
Vivo T1 Review In Hindi: Vivo T1 5G series smartphone coming soon, features will be stronger than 'T1', will get so much discount in the first sale, see full details... Vivo T1 Review In Hindi: जल्द आ रहा Vivo T1 5G सीरीज स्मार्टफोन, 'T1' से ज्यादा तगड़े होंगे फीचर्स, पहले सेल में मिलेगा इतना डिस्काउंट, देखे पूरी डिटेल्स...




Vivo T1 Review In Hindi:
Vivo T1 5G भारत में लॉन्च हो गया है। और अब, एक नई रिपोर्ट ने बताती है कि कंपनी इस क्षेत्र में एक और T सीरीज मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है। जाहिरा तौर पर Vivo T1 Pro 5G अगला रिलीज होगा। Vivo T1 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स इसकी कीमत से काफी ज़्यादा एडवांस हैं. 50 MP का कैमरा और Full HD+ डिस्प्ले इस कीमत में मिलना इसे एक परफेक्ट अफोर्डबल स्मार्टफोन बना देता है. (Vivo T1 Review In Hindi)
Vivo T1 Specifications In Hindi Vivo T1 Display:
6.58 इंच के फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले Vivo T1 Processor स्नैपड्रैगन 695 5G का पावरफुल प्रोसेसर Vivo T1 Storage एक्सटेंडेड RAM 2.0 टेक्नोलॉजी से रीड-ऑनली-मेमरी (ROM) से 4GB तक एडिशनल RAM को यूज कर सकेंगे। बाकी 4/128 GB, 6/128 GB और 8/128 GB के वेरिएंट में भी मोबाइल अवेलबल है. (Vivo T1 Review In Hindi)
Vivo T1 Battery:
5,000 mAh तक की बैटरी जो 18 W के फ़ास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है. फोन में रिवर्स चार्जिंग का भी फीचर है. Vivo T1 Features: Vivo T1 की सबसे बड़ी खासियत इसका हैवी प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 695 5G. और इसका एक्सपैंड RAM फीचर है. एक्सटेंडेड RAM 2.0 टेक्नोलॉजी से रीड-ऑनली-मेमरी (ROM) से 4GB तक एडिशनल RAM को यूज कर सकेंगे।
इसके अलावा 120hz के प्यॉर इमर्सन से स्क्रीन पर मोशन ग्राफिक्स का स्मूथ लूकिंग व्यू मिलेगा, टैबलेट स्टैंडर्ड कूलिंग सिस्टम से मोबाइल हेवी यूज के बाद भी हीट-अप नहीं होगा, वीवो ने फुल चार्ज के बाद 19 घंटे यूट्यूब स्ट्रीमिंग, 25 घंटे किंडल और करीब 7.6 घंटे गेमिंग प्लेबैक का दावा किया है. (Vivo T1 Review In Hindi)
Vivo T1 Camera:
फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है. जिसमे 50MP, 2MP और 2MP के तीन कैमरा हैं. वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 MP का कैमरा है Vivo T1 Price: फोन के तीन वेरिएंट है जिसमे 4/128 वाले सेट की कीमत 15,990 रुपए, 6 GB वाले सेट की कीमत 16,990 रुपए और 8 GB की कीमत 19,990 रुपए है. (Vivo T1 Review In Hindi)