EMI Protect Plan : अब नौकरी जाने पर भी EMI की नो टेंशन, जान ले ये काम की खबर, सारी परेशानी होगी दूर...

EMI Protect Plan: Now no tension about EMI even if you lose your job, know this useful news, all the problems will go away... EMI Protect Plan : अब नौकरी जाने पर भी EMI की नो टेंशन, जान ले ये काम की खबर, सारी परेशानी होगी दूर...

EMI Protect Plan : अब नौकरी जाने पर भी EMI की नो टेंशन, जान ले ये काम की खबर, सारी परेशानी होगी दूर...
EMI Protect Plan : अब नौकरी जाने पर भी EMI की नो टेंशन, जान ले ये काम की खबर, सारी परेशानी होगी दूर...

EMI Protect Plan :

 

नया भारत डेस्क : आजकल आईटी सेक्‍टर हो या फिनटेक, हर तरफ नौकरियों का संकट चल रहा है. बड़ी-बड़ी दिग्‍गज कंपनियां भी हजारों की संख्‍या में छंटनी कर रही हैं. इनमें से बहुत से कर्मचारियों ने होम या ऑटो लोन भी ले रखे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि छंटनी के इस दौर में अगर किसी के साथ ऐसा संकट आ जाए तो उसकी ईएमआई का क्‍या होगा. बिना नौकरी के आखिर कैसे अपना कर्ज चुकाएगा और अगली नौकरी मिलने तक ईएमआई की व्‍यवस्‍था कहां से करेगा. (EMI Protect Plan)

आज हम आपको इसी समस्‍या का समाधान बताने जा रहे हैं. ऐसे समय में जब नौकरियों पर संकट छाया हुआ है तो आपके पास कुछ समय के लिए अपना कर्ज चुकाने का विकल्‍प जरूर होना चाहिए. ऐसी मुसीबत में जॉब लॉस इंश्‍योरेंस (Job Loss Insurance) काफी काम आता है. आजकल तमाम इंश्‍योरेंस कंपनियां, बैंक और एनबीएफसी आपकी सैलरी और जॉब का इंश्‍योरेंस करते हैं. (EMI Protect Plan)

क्‍या होता है जॉब लॉस इंश्‍योरेंस

यह लाइफ इंश्‍योरेंस का ही एड-ऑन फीचर होता है, जो क्रेडिट प्रोटेक्‍शन लाइफ इंश्‍योरेंस के रूप में मिलता है. कुछ बीमा कंपनियां इसे जीवन बीमा के साथ बेचती हैं, तो कुछ अलग से भी देती हैं. इसके जरिये नौकरी जाने की स्थिति में क्रेडिट कार्ड का बिल, होम या ऑटो लोन की ईएमआई चुकाई जा सकती है. ऐसा नहीं है कि हर कोई यह इंश्‍योरेंस खरीद सकता है और ज्‍यादातर कंपनियां इसे जीवन बीमा के साथ ही बेचती हैं. (EMI Protect Plan)

किसे मिलता है यह इंश्‍योरेंस

जॉब लॉस इंश्‍योरेंस के लिए कंपनियां सभी को योग्‍य नहीं मानती हैं. ऐसे कर्मचारियों को ही यह इंश्‍योरेंस दिया जाता है जो फुल टाइम जॉब करते हैं. रिटायर, बेरोजगार, सेल्‍फ एम्‍पलॉयड अथवा अस्‍थायी नौकरी करने वालों को इस तरह का बीमा नहीं दिया जाता है. इसके अलावा बीमा कंपनियां उम्र को लेकर भी कुछ प्रतिबंध लगाती हैं. (EMI Protect Plan)

कितनी ईएमआई का मिलता है कवर

अमूमन जॉब लॉस इंश्‍योरेंस आपकी 3 से 4 ईएमआई का भुगतान करने के लिए होता है. मसलन, अगर किसी को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है तो उसे 3 से 4 महीने में नई जॉब तलाशनी होगी. तब तक के लिए कंपनियां आपकी ईएमआई का भुगतान कर देंगी. यानी जॉब लॉस इंश्‍योरेंस एक तरह से अस्‍थायी रूप से आपको ईएमआई भुगतान की सुविधा देता है. (EMI Protect Plan)

कब तक मिलेगा फायदा और कितना प्रीमियम

अमूमन जॉब लॉस इंश्‍योरेंस का प्रीमियम आपकी मूल बीमा के प्रीमियम का 3 से 5 फीसदी होता है. मसलन, अगर आपने होम लोन लिया और साथ में जीवन बीमा भी कराया जिसका सालाना प्रीमियम 10 हजार रुपये है तो जॉब लॉस इंश्‍योरेंस के लिए आपको 300 से 500 रुपये प्रीमियम देने पड़ सकते हैं. सबसे खास बात ये है कि आपको होम लोन के पूरे टेन्‍योर तक इसका कवरेज नहीं दिया जाएगा. अमूमन पॉलिसी खरीदने के 5 साल तक ही जॉब लॉस कवरेज मिलता है. यानी इस समय तक नौकरी पर संकट आता है तो आपकी ईएमआई कंपनी भर देगी, लेकिन समय बीतने के बाद इसका कवरेज नहीं मिलेगा. (EMI Protect Plan)