Jio 5G Bands: सिर्फ इन स्मार्टफोन में चलेगा जियो 5जी सिम, क्या आपके फोन में हैं ये बैंड्स? नहीं पता, इन स्टेप्स को फॉलो कर तुरंत करें पता
Jio 5G Bands: Jio 5G SIM will run only in these smartphones, do you have these bands in your phone? Do not know, know immediately by following these steps Jio 5G Bands: सिर्फ इन स्मार्टफोन में चलेगा जियो 5जी सिम, क्या आपके फोन में हैं ये बैंड्स? नहीं पता, इन स्टेप्स को फॉलो कर तुरंत करें पता




Jio 5G Bands:
5G स्पेक्ट्रम की नीलामी हो चुकी है. नीलामी में जियो ने सबसे ज्यादा बैंड्स खरीदे हैं. टेलीकॉम कंपनी ने 700MHz, 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz बैंड में स्पेक्ट्रम हासिल किए हैं. वैसे तो भारतीय बाजार में पिछले दो साल से 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं.
5G नेटवर्क से पहले मार्केट में आए 5G स्मार्टफोन कई बैंड सपोर्ट के साथ आते हैं. ज्यादातर स्मार्टफोन्स में 4 या 5 बैंड्स (कुछ दो या तीन बैंड्स भी) का सपोर्ट मिलता है. वहीं कुछ में 11 से 12 बैंड्स का सपोर्ट मिलता है. मगर सवाल ये है कि टेलीकॉम कंपनियां किन बैंड में अपनी 5G सर्विस प्रोवाइड करेंगी. (Jio 5G Bands)
इन बैंड्स में मिलेगा Jio 5G:
भारत में जियो टेलीकॉम इंडस्ट्री का सबसे बड़ा प्लेयर है. उसके पास सबसे ज्यादा यूजर बेस है, इसलिए उसने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में ज्यादा पैसा खर्च किया है. जियो ने जिन 5 बैंड्स में स्पेक्ट्रम खरीदें हैं, वो 700MHz, 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz हैं. इस बैंड्स को उस रूप में देखें तो कंपनी ने N28, N5, N3, N77 और N258 बैंड्स में स्पेक्ट्रम खरीदें हैं. इसमें 700MHz यानी N28 बैंड में पैन इंडिया 5G सर्विस मिलेगी. (Jio 5G Bands)
किस स्मार्टफोन में चलेगा Jio 5G:
अगर आपके स्मार्टफोन में ऊपर दिए बैंड्स हैं तो आपको 5जी सर्विस मिलेगी. iQOO 9T कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुआ है. स्मार्टफोन में n1, n3, n5, n8, n28, n40, n41, n77, n78 बैंड्स का सपोर्ट मिलता है. यानी इसमें आपका Jio 5G काम करेगा. Redmi K50i भा हाल ही में लॉन्च हुआ है, इसमें N1, N3, N5, N7, N8, N20, N28A, N38, N40, N41, N77, N78 बैंड्स का सपोर्ट मिलता है. (Jio 5G Bands)
आपके Smartphone में चलेगा या नहीं?
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके मौजूदा स्मार्टफोन में 5जी चलेगा या नहीं तो आपको ब्रांड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. मॉडल को सर्च करना होगा और उसके स्पेसिफिकेशन्स पर जाना होगा. (Jio 5G Bands)